भव्य सांस्कृतिक व धार्मिक कार्यक्रम भी
अमरावती/दि.16- साई झुलेलाल वेलफेयर फाउंडेशन ने झुलेलाल जयंती महोत्सव का आयोजन किया है. जिसके तहत रामपुरी कैम्प-कृष्णानगर स्थित बजाज मंगल कार्यालय और शिव मंदिर में विविध धार्मिक व सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे. उसी प्रकार 23 मार्च को दोपहर 3.30बजे नेहरु मैदान जयस्तंभ चौक से भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी. यह राजकमल, श्याम, प्रभात चौक जवाहररोड, जयस्तंभ, वसंत चौक,कॉटन मार्केट, होटल आदर्श, विलासनगर रोड, राम-लक्ष्मण संकुल, रामपुरी कैम्प, नानक नगर, कृष्णा नगर से होकर सहकार नगर में परिपूर्ण होगी, ऐसी जानकारी आज दोपहर श्रमिक पत्रकार भवन में आयोजित प्रेसवार्ता में अध्यक्ष सुरेश गंगवानी, अध्यक्ष बंटी पारवानी, मोतीराम दलवानी, रामचंद आहूजा, राजू राजदेव, रामचंद मेठानी, राजकुमार दुर्गई, डेटाराम हरवानी, पवन वासवानी, नरेश सिरवानी, कैलाश दलवानी, दिनेश देसाराजे, कमलेश नावानी आदि ने दी.
उन्होंने बताया कि, शोभायात्रा में बैंड-बाजा, ढोल-ताशे, बग्गी, घोडे, लाइटिंग तो रहेगी ही मुख्य आकर्षण झुलेलाल साई का बैराणा साहेब रहेगा. जिसमें अखंड ज्योत प्रज्जवलित की जाती है. सिंधी समाज के हर घर में इस दिन जल देवता का पूजन किया जाता है. कार्यक्रम में सभी हिंदू समाज सम्मिलित होने का आवाहन झुलेलाल जयंती उत्सव समिति और साई झुलेलाल वेलफेयर फाउंडेशन ने किया है.