रंगारी गली के राधाकृष्ण मंदिर से निकली भव्य शोभायात्रा
संत श्री सीतारामदास बाबा के पुण्यतिथि महोत्सव पर श्रीराम कथा महायज्ञ का आयोजन
अमरावती/दि. 31 – संत श्री सीतीरीमदास बाबा के पुण्यतिथि महोत्सव पर श्री एकवीरा देवी संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में 30 दिस्बर से श्रीराम कथा महायज्ञ का आयोजन एकवीरा देवी मंदिर के समीप दोपहर 2 से शाम 7 बजे तक किया गया है. श्रीराम कथा का श्रवण सुश्री मंगलाश्री जी अपने मुखारविंद से करवाएगी. कथा के मुख्य यजमान अशोक जाजू परिवार एवं सह यजमान श्रीमती सरलादेवी नारायणदास सिकची परिवार है. वहीं मुख्य यजमान की जिम्मेदारी प्रवीणकुमार रामनारायण करवा परिवार ने संभाली है.
रविवार 29 दिसंबर को दोपहर 1 बजे रंगारी गली के राधाकृष्ण मंदिर से भव्य कलश यात्रा निकाली गई. महिलाए पीली और लाल रंग की साडी धारण किए सिर पर कलश लेकर प्रभु श्रीराम व सीतारामदास बाबा के जयघोष करते हुए बाजे गाजे के साथ आगे जा रहे थे. यह शोभायात्रा शहर के प्रमुख मार्ग का भ्रमण करते हुए कथा स्थल पहुंची.
शोभायात्रा में मुख्य यजमानों के साथ मुकुंद सोनी, संगीता टवानी, किरण मूंधडा, धनुष ठाकुर, जीजी ठाकुर, राजकुमार टवानी, नटवर झंवर, सत्यप्रकाश गुप्ता, वंश साहू, अर्चना देवडिया, निशा जाजू, उषा मंत्री, नंदा पांडे, रेखा यादव, मंजू दुबे, सुनीता यादव, इंदु चौधरी, रवि कोलपकर, सरिता भूतडा, उमा जाजू, सुरेखा राठी, भारती सिकची, विद्या भूतडा, साधवी सुदा, कल्पना वर्मा, सोनाली टोम्पे, शोभा शर्मा, पंखुडी टोम्पे, उषा गुप्ता, सिंधु पत्रे, मुन्नीबाई मेश्राम, कल्पना मेश्राम, कांता शर्मा, घनश्याम शर्मा, शोभा शर्मा, ओमप्रकाश चांडक, सुरेश मेश्राम, घनश्याम मालाणी, संजु शाह, उमेश टावरी, अनुराधा वाडी, कल्पना मेश्राम, शीतल सोमाणी उपस्थित थे.