महात्मा बसवेश्वर की जयंती पर निकली भव्य शोभायात्रा
चौक चौक में भाविकों ने की पालखी की पूजा-अर्चना
अमरावती/दि.4– लिंगायत वीरशैव धर्म के धर्मगुरु, विश्वगुरु, महात्मा बसवेश्वर के जन्मदिन निमित्त पूर्व सांसद अनंतराव गुढे के मार्गदर्शन व वैभव गव्हाणे के नेतृत्व में जोरशोर से शोभायात्रा निकाली गई.
शोभायात्रा की शुरुआत मृगेन्द्र मठ संस्थान से की गई. इस समय विशेष रुप से शिवाचार्य श्री 108 शिवशंकर स्वामी नेरपिंगलाई, पूर्व मंत्री डॉ. सुनील देशमुख, पूर्व महापौर विलास इंगोले, पूर्व महापौर प्रवीण काशीकर, मनोज भेले, पूर्व नगरसेवक प्रवीण हरमकर, संजय शिरभाते, प्रकाश संगेकर,सुरेन्द्र गडवे,रमेश मेंडसे,सदानंद कुर्हे, जिला शल्य चिकित्सक प्रमोद निरोने,आकाशवाणी संचालक सुनील कोठाले,सिद्राम संकपाल, मनोहर कापसे आदि उपस्थित थे.
महात्मा बसवेश्वर की शोभायात्रा अंबागेट परिसर से गांदी चौक, जवाहर गेट, सराफा बाजार, याकुबखां बैंड चौक, दहीसाथ व वापस मृगेन्द्र मठ संस्थान में विसर्जित हुई. इसमें सहभागी ढोल ताशा पथक,वारकरी पथक,बैंड बाजा पथक व महिला बहनों ने शोभायात्रा की शान बढ़ाई. महात्मा बसवेश्वर की भव्य मूर्ति सुसज्जित रथ पर स्थापित की गई थी. चौक चौक में भाविकों द्वारा पालखी की पूजा- अर्चना की गई. सराफा चौक में पूर्व विधायक प्रदीप वडनेरे ने शोभायात्रा का स्वागत किया. भाविकों के लिए बसवेश्वर चौक व दहीसाथ चौक में शरबत की व्यवस्था गुढे परिवार व कोल्हे परिवार की ओर से की गई थी.
कार्यक्रम की सफलतार्थ सदानंद आप्पा कुर्हे, संजय गव्हाणे, शैलेश मीसे, बाबासाहब कोल्हे, उदय चाकोते, राजा हेरे, सुशील कोल्हे, डॉ. गौरव काशीकर, निलेश धाके, सुमित घोगे, ऋषिकेश गाढवे, अजय मेंडसे,श्याम हिंगूलकर,विनोद डोंगरे, कैलास गिलोरकर, प्रमोद मिटकरी, अशोक सपाटे, रवि हेगू, गौरव काशीकर, मंगेश मिटकरी, अमित मीसे, राजेश कावले, अशोक जिवरकर, विलास काले, संजय शिवपात्रीकर आदि ने परिश्रम किया. शोभायात्रा में संजयआप्पा मुंजाले,प्रा.रविकांत कोल्हे,बालासाहब गाडवे,किशोर कापसे, फिस्के, गजानन आजने,श्रीकांत बालटे, उदय गाडवे,नरेश इसासरे सहित सैकड़ों भाविक सहभागी हुए.