अमरावतीमहाराष्ट्र

श्रीकृष्ण भक्त मंडल की ओर से शोभायात्रेका भव्य आयोजन किया गया

अमरावती /दि. 4– श्रीकृष्ण भक्त मंडल के तरफ से श्रीमद् भागवत सप्ताह आयोजन दो फरवरी दीप नगर के प्रांगण मे किया है दो फरवरी को सुबह 10 बजे मंडल की और से शोभा यात्रे का आयोजन किया था. इस शोभायात्रे मे कथा प्रवक्ते श्री रामानुज वैष्णवाचार्य श्री अच्युत आनंद जी महाराज हे उपस्थितीने शोभायात्रा हनुमान मंदिर होके फरशी स्टॉप से पूजा कॉलनी नरहरी मंदिर और भगवान शिव का मंदिर होकें दिपनगर नंबर दो जलाराम नगर परिसर से श्रीमद् भागवत सप्ताह सभा मंडप में विसर्जन किया गया इस इस पालकी शोभायात्रे मे भगवान कृष्ण की मूर्ती रखी सभी लोगों ने पालखी का दर्शन लिया फटाके की आतिश बाजी की गई हनुमान वारकरी मंडल की और से कीर्तन मे नृत्य किया गया. बहुत श्रद्धालु अलग-अलग भगवान की वेशभूषा कीही थी कार्यक्रम का नियोजन श्रीकृष्ण भक्त मंडल के कार्याध्यक्ष सतीश ढेपे, रमेश निलंगे, प्राध्यापक बाबासाहेब राऊत सुरेंद्रजी गडवे, गजानन दादा चरहाटे, अण्णासाहेब धोटे, मनोरहरपंत देशपांडे, विजय कदम, प्रकाश लकडे, विजय अनसने से विनायक बोदडे, सुरेश भूते, मंगेश वाटाणे, नितीन फुसे, डॉ. राजेंद्र काकडे, श्रीकांत जोशी, किशोर मानकर, संजय गणगणे, डॉ. नरेंद्र रोंघे, राजू कातलकर, सचिन पाटणे, विकास मेटांगे, प्रमोद कडू, सुखदेव हेडायू, मुकेश पिऊलकर, सतीश मगरदे, महिला मंडल की और से वैशाली ढेपे, नंदा कडू, वंदना भूते, प्रतिभा बोधडे, श्रीमती गायगोले, वर्षा फुसे, मीना, वाटाणे, मीनाक्षी अनासने, वंदना मेटांगे ने किया.

Back to top button