अमरावतीमहाराष्ट्र
बर्तन बाजार से महावीर जन्मोत्सव पर निकली भव्य शोभायात्रा

अमरावती – स्थानीय बर्तन बाजार स्थित श्वेतांबर जैन मंदिर से आज 10 अप्रैल को भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव अंतर्गत शहर में भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया. जिसमें जैन समाजबंधुओं ने बडे हर्षोल्लास के साथ हिस्सा लिया. यह शोभायात्रा शहर के विभिन्न चौक चौराहों से होकर गुजरी तथा जयस्तंभ चौक स्थित अहिंसा चक्र के समक्ष जैन समाजबंधुओं द्वारा नवकार मंत्र का पठन करने के साथ ही भगवान महावीर की जयकार के उद्घोष लगाये गये. इस शोभायात्रा में विभिन्न झांकियों का भी समावेश किया गया था और गाजे-बाजे के साथ निकली इस शोभायात्रा का शहर के विभिन्न चौक चौराहों पर भावपूर्ण सत्कार भी हुआ. इस शोभायात्रा में जैन समाज की सभी शाखाओं के गणमान्यों ने बडे उत्साह के साथ हिस्सा लिया.