अमरावतीमहाराष्ट्र

श्री गजानन महाराज प्रकट दिन पर निकली भव्य शोभायात्रा

तलेगांव दशासर में ‘जय गजानन श्री गजानन’ की गूंज से वातावरण हुआ भक्तिमय

तलेगांव दशासर/दि.24 – तलेगांव दशासर में श्री गजानन महाराज प्रकट दिन के अवसर पर गुरुवार 20 फरवरी को महिलाओं की दिंडी के साथ शोभायात्रा निकाली गई.
यह शोभायात्रा साप्ताहिक बाजार के गजानन मंदिर से निकलकर श्री विठ्ठल मंदिर, सिद्धिविनायक मंदिर, तातेश्वर मंदिर से होकर शहीद दीपक ठाकरे चौक, चुटे चौक, पानी की टंकी व हनुमान मंदिर से होते हुए वापिस साप्ताहिक बाजार श्री गजानन महाराज मंदिर पहुंची. भजन मंडली की दिंडियों के साथ शोभायात्रा मंदिर पहुंचने पर पूजन व महाआरती की गई. इस शोभायात्रा में महिलाओं का बडी संख्या में समावेश था. महाआरती के बाद महाप्रसाद का आयोजन किया गया था. जिसका ग्रामवासियों ने बडी संख्या में लाभ उठाया. कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री गजानन महाराज संस्थान साप्ताहिक बाजार व ग्रामवासियों ने अथक परिश्रम किया.

Back to top button