अमरावतीमहाराष्ट्र

संत शिरोमणी नरहरी महाराज की पुण्यतिथि पर निकली भव्य शोभायात्रा

आशापुरी सोनार महिला मंडल व संत नरहरी सेवा समिति का आयोजन

* पालकी का जगह-जगह स्वागत
अमरावती/दि.17-आशापुरी सोनार महिला मंडल व श्री संत नरहरी सेवा समिति की ओर से 15 फरवरी को संत शिरोमणी नरहरी महाराज की पुण्यतिथि पर विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. महाराज की पुण्यतिथि निमित्त समाज बंधुओं ने शोभायात्रा का आयोजन किया था. शोभायात्रा के आरंभ में महाराज की चांदी की पादुका का अभिषेक समाज के एक दंपत्ति के हाथों किया गया. इस समय समाज की वरिष्ठ कार्यकारी व महिला कार्यकारिणी अध्यक्ष संगीता गजाननराव खडेकर, सचिव कुंदा विजयराव अनासाने, सहसचिव अर्चना गणेशराव मुरोडकर, कोषाध्यक्ष सरिता चंद्रकांत गौड, सहकोषाध्यक्ष प्रियंका करुले, विशाखा प्रवीण हरमकर उपस्थित थी. पुरुष कार्यकारिणी अध्यक्ष ओंकारराव जानराव अनासाने, उपाध्यक्ष दीपकराव आत्माराम गुरुमाले, सचिव विलासराव मोहनराव अनासाने, कोषाध्यक्ष सचिनराव विश्वनाथ पंथ मरोलकर उपस्थित थे.
शोभायात्रा की शोभा बढाने के लिए इसमें बैंड, दिंडी, पालकी, तुलजाभवानी की प्रतिमा, घोडे, पताका प्रस्तुतिकरण, महिलाओं का ताल नाद आदि सहित आकर्षक रोषनाई आकर्षण रहीं. परिसर में जगह-जगह पालकी का स्वागत किया गया. इस अवसर पर समाज के गुणवत्ता प्राप्त व प्राविण्य प्राप्त छात्रों का सत्कार कर उनकी सराहना की गई. कार्यक्रम दौरान खोलापुरी गेट पुलिस थाना के पुलिस निरीक्षक पाथरे की उपस्थिति रही. उन्होंने बच्चों का मार्गदर्शन किया. संत शिरोमणी के पुण्यतिथि कार्यक्रम में नौनिहालों ने आध्यात्मिक वेशभूषा की थी. शोभायात्रा शहर में भ्रमण के दौरान विविध स्थानों पर समाज बंधुओं ने पालकी का पूजन किया. शोभायात्रा मार्ग पर जगह-जगह शरबत व आइसक्रीम का वितरण किया गया. महिलाओं ने हर चौक में माउली गीत पर ताल नाद पताका की प्रस्तुति दी. शोभायात्रा में सहभागी महिलाओं ने परिधान की हरी साडियां व भगवा फेटा ने शोभायात्रा की शोभा बढा दी. महाआरती के बाद सभी ने महाप्रसाद का लाभ लिया.

Back to top button