श्री हनुमान जन्मोत्सव की पूर्व संध्या पर निकली भव्य शोभायात्रा
अंजनी- पुत्र पवनसुत नामा ....के जयकारे से गूंजी अंबानगरीे

* गांधी चौक, राजकमल चौक पर महाआरती
* पुष्प वर्षा से शोभायात्रा का स्वागत
* दो उंटों पर साकार की गई झांकी रही आकर्षण का केन्द्र
अमरावती/दि.12- हर साल की तरह इस साल भी श्री हनुमान जन्मोत्सव समिति बुधवारा की ओर से हनुमान जयंती की पूर्व संध्या पर शुक्रवार को भव्य शोभायात्रा निकाली गई. शोभायात्रा बुधवारा चौक से शाम 5 बजे शुरू हुई. शोभायात्रा बुधवारा से अंबागेट, गांधी चौक, राजकमल चौक, जयस्तंभ चौक, सरोज चौक से होते हुए जवाहर गेट, सराफा जैन मंदिर, भाजीबाजार, बजरंग चौक, नीलकंठ चौक होते हुए वापस बुधवारा पहुंची. यहां शोभायात्रा का समापन किया गया. शोभायात्रा में उज्जैन के गजराज महाकाल का भव्य अग्नि शो, विविध प्रदर्शन, ढोल, डीजे, दिंडी, बैंड पथक का समावेश था.
शोभायात्रा का राजकमल चौक पर भव्य स्वागत किया गया और उसके पश्चात आरती की गई. इस दौरान शोभायात्रा पर पुष्पवर्षा भी की गई. शोभायात्रा में 24 ट्रैक्टरों पर सजाई गई झांकियों ने लोगों का मन मोह लिया. शोभायात्रा में सबसे आगे अंबादेवी- एकवीरा देवी की प्रतिमा, छत्रपति शिवाजी महाराज, हनुमानजी, भगवान श्रीराम, विठ्ठल रूकमाई, तुलजा भवानी, संत गजानन महाराज, छत्रपति शिवाजी महाराज का राज्याभिषेक, लाईव्ह हनुमान मूर्ति, भगवान श्रीकृष्ण, गाडगेबाबा, सावित्रीबाई फुले, राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज, खाटू श्याम, राम दरबार की झांकियां प्रमुख थी.
उसी प्रकार शोभायात्रा में 5 घोडों पर झांसी की रानी लक्ष्मीबाई, मां जीजाउ, छत्रपति शिवाजी महाराज, मावले तथा दो उंटों पर साकार की गई जीवंत झांकी आकर्षण का केन्द्र रही. वही श्री महाकाल उज्जैन मध्यप्रदेश से श्री गजराज के साथ ही हरियाणा की प्रसिध्द झांझ मंडली, भगवान श्री हनुमान जी की मूर्ति, श्री हनुमान के आकर्षक रूप को दर्शानेवाला एक कलाकार, महाराष्ट्र की प्रसिध्द ढोल मंडली, वारकरी दिंडी, महिलाओं की दिंडी, बैंजो आकर्षक डीजे, लेझिंग पथक ने उपस्थितों का मन मोह लिया. शोभायात्रा के दौरान आत्मरक्षा का प्रदर्शन भी प्रस्तुत किया गया.
स्थानीय राजकमल चौक पर जैसे ही शोभायात्रा पहुंची. वहां उपस्थित भाविकों ने जबर्दस्त आतिशबाजी कर व फूलों की वर्षा के साथ शोभायात्रा का स्वागत किया. उसके पश्चात उपस्थित साधु- संत और मान्यवरों के हस्ते भगवान श्री हनुमान की महाआरती की गई. शोभायात्रा में जिले के सांसद बलवंत वानखडे, विधायक रवि राणा, पूर्व विधायक एड. यशोमती ठाकुर, पूर्व विधायक डॉ सुनील देशमुख, पूर्व सांसद अनंत गुढे, दैनिक अमरावती मंडल के संपादक अनिल अग्रवाल, पूर्व महापौर विलास इंगोले, कांग्रेस शहराध्यक्ष बबलू शेखावत, कृषि उपज मंडी के सभापति हरीश मोरे, मिलिंद चिमोटे, एड. प्रशांत देशपांडे सहित अनेक मान्यवर व हजारों हनुमान भक्त उपस्थित थे.
शोभायात्रा को सफल बनाने के लिए अनिकेत भेंगले, डॉ. संजय शिवते, राजेंद्र महल्ले, राजू भेले, सुरेश रतावा, समीर जवंजाल, संजय शिरभाते, गजानन राजगुरे, प्रमोद इंगोले, पंकज लुंगीकर, सागर इंगोले, निखिल बिजवे, संकेत साहूू, अनूप साहू, सनी काले, जय सापरिया, गौरव बेलूरकर, चेतन इटनारे, निशांत जाचक, सुनील खराटे, राजा पिंजरकर, नीलेश सराफ, संतोष चिखलकर, मयूर जलतारे, वैभव कोनलाडे, अंर्जुन इंगोले, पवन शर्मा, चेतन याउल, कनक कपूर, श्रीकांत गणेशकर, शेखर गायकवाड, सनी महल्ले, अनिकेत नवघरे, प्रथमेश बाखडे, मनीष चौधरी, जयश्री वानखडे, डॉ. अंजली ठाकरे ने अथक प्रयास किए.