अमरावतीमहाराष्ट्र

बडनेरा में परशुराम जयंती पर निकली भव्य शोभायात्रा

सकल ब्राह्मण समाज के नागरिक परिवार के साथ हुए शोभायात्रा में शामिल

* मारोती मंदिर से निकलकर महावीर भवन में हुआ समापन

अमरावती /दि.2– बडनेरा शहर में सकल ब्राह्मण समाज द्वाराभगवान परशुराम जयंती बडे ही धूमधाम के साथ मनाई गई. महाराष्ट्र दिन 1 मई को सुबह 8 बजे शहर के आठवाडी बाजार स्थित मारोती हनुमानमंदिर से भव्य शोभायात्रा निकाली गई. जो शहर के मुख्य मार्गो से होकर महावीर भवन पहुंचकर समाप्त हुई. जहां भजन – कीर्तन व भगवान परशुराम की भोग लगाकर आरती करने के बाद स्नेहभोज कर कार्यक्रम का समापन किया गया.
हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी बडनेरा सकल ब्राह्मण समाज द्वारा भगवान परशुराम की जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई. आठवाडी बाजार स्थित मारोती व शंकर संस्थान में सर्वप्रथम भगवान परशुराम की प्रतिमा की पूजा अर्चना कर आरती की गई. पश्चात बाजे-गाजे के साथ नाचते-झूमते हुए भव्य शोभायात्रा निकाली गई. भगवान परशुराम की भव्य प्रतिमा को ट्रैक्टर पर सजाया गया था. शोभायात्रा में सकल ब्राह्मण समाज के युवक-यवतियां, महिला-पुरुष अपने परिवार के साथ शामिल हुए. महिलाएं लाल साडी और पुरुष पीला कुर्ता धारण किए हुए थे. भगवान परशुराम के जयघोष से बडनेरा शहर गूंज उठा था. डीजे की धून पर यह शोभायात्रा मारोती संस्थान से शुरू होकर मालीपुरा चौक से संभाजीनगर, शिवाजी चौक, जयस्तंभ चौक से होकर महावीर भवन पहुंची. शोभायात्रा का जगह-जगह स्वागत किया गया. साथ ही अनेको ने पेयजल व मठ्ठे का वितरण भी किया. महावीर भवन पहुंचने पर भगवान परशुराम के भजन हुए. पश्चात भोग लगाकर आरती कर समस्त ब्राह्मण समाज के स्नेहभोज के साथ दोपहर 4 बजे कार्यक्रम का समापन हुआ.

Back to top button