श्रीराम जन्मोत्सव पर निकली भव्य शोभायात्रा
‘राम दरबार’ की झांकी बनी आकर्षण का केन्द्र

* सभी रामभक्त भक्तिरस में हुए सराबोर
धारणी/ दि. 8-शहर में श्रीराम जन्मोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इस अवसर पर शहर के प्राचीन श्रीराम मंदिर में रविवार 6 अप्रैल को श्रीराम स्तुति भजन तथा सुंदरकांड का आयोजन किया गया था और उसके पश्चात प्रभु श्रीराम की शोभायात्रा निकाली गई. शोभायात्रा में प्रशिक्षित युवतियों द्बारा प्रस्तुत मशाल तथा लाठी काठी की कवायत ने सभी का ध्यान आकर्षित किया. शोभायात्रा में प्रभु श्रीराम, सीता और हनुमान जी यानी राम दरबार की झांकी विशेष आकर्षण का केन्द्र रही. शहर के सबसे प्राचीन श्रीराम मंदिर संस्थान की ओर से हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी श्रीराम जन्मोत्सव विविध धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन कर भक्तिभाव से मनाया गया.
रविवार की सुबह श्रीराम नवमी के अवसर पर सुंदरकांड, गीत संगीत, भजनों की प्रस्तुति दी गई. उसके पश्चात दोपहर 12 बजे प्रभु श्रीराम का जन्मोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. शाम को भव्य शोभायात्रा मंदिर से निकाली गई. शोभायात्रा बसस्थानक परिसर, पेट्रोल पंप परिसर, हनुमान चौक, होली चौक, गणेश चौक, जयस्तंभ चौक से होते हुए वापिस श्रीराम मंदिर पहुंची. यहां शोभायात्रा का समापन किया गया और उसके पश्चात महाआरती के बाद महाप्रसाद का वितरण किया गया.
* पुष्पवर्षा कर शोभायात्रा का स्वागत
शोभायात्रा का शहर के चौक चौराहों पर श्रीराम भक्तों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया. वही महिलाओं ने चौक चौराहों पर भक्तिभाव के साथ शोभायात्रा में स्थित राम दरबार का पूजन किया. डीजे की धुन पर युवा थिरकते नजर आए. इस दौरान पीआई अशोक जाधव व एपीआई सतीश झाल्टे के मार्गदर्शन में पुलिस व होमगार्ड का कडा बंदोबस्त लगाया गया था. इस साल शहर में निकाली गई शोभायात्रा व श्रीराम जन्मोत्सव ने सभी का ध्यान आकर्षित किया. प्रभु श्रीराम के जयकारे से संपूर्ण धारणी नगरी गूंज उठी.