अमरावतीमहाराष्ट्र

विश्वकर्मा जयंती पर निकली भव्य शोभायात्रा

शोभायात्रा का आतिशबाजी कर किया स्वागत

मोर्शी/ दि. 11– विश्वकर्मा जयंती पर कल प्रभु विश्वकर्मा का पूजन व तीर्थस्थापना के बाद स्थानीय वृंदावन नगर मंगल कार्यालय से भव्य शोभायात्रा निकाली गई. शोभायात्रा का शिवाजी चौक से जयस्तंभ चौक के बीच जमकर आतिशबाजी कर स्वागत किया गया. उसके पश्चात शोभायात्रा मुख्य बाजार पेठ से गांधी चौक, गुजरी बाजार, सावता चौक से आगे बढते हुए पंजाब बाबा सभागृह पहुंची. जहां शोभायात्रा का समापन किया गया.
शोभायात्रा में वारकरी सम्प्रदाय दिंडी, महिला भजन मंडली सहित 5 टैक्टर्स पर विविध झांकियों ने सभी का ध्यान आकर्षित किया. आज 11 फरवरी को कैलाश चंद्र महाराज के काले का कीर्तन व महाआरती के पश्चात महाप्रसाद का आयोजन किया गया है. जिसमें विशेष तौर पर दिलीप आकोटकर, सांसद डॉ. अनिल बोंडे, विधायक चंदु यावलकर, पूर्व विधायक देवेन्द्र भुयार उपस्थित रहेंगे. इस दौरान समाज के मेघावी विद्यार्थियों, कलाकार, वरिष्ठ नागरिक व युवा उद्योजकों के सत्कार समारोह का आयोजन किया गया है. कार्यक्रम को सफल बनाने दीपक लाडूकर, राजकुमार विश्वकर्मा, नकुल वानखडे, विवेक विश्वकर्मा, अमोल पैठणकर, धीरज पातुरकर, प्रमोद कलमकर, सचिन कोंडुलकर, प्रमोद देउलकर, गंगाधर बघेकर, मनोज अटालकर, श्रीधर पलसकर, उमेश चांदुरकर, ऋषिकेश सावरकर प्रयास कर रहे है.

Back to top button