भगवान परशुराम के जन्मोत्सव पर भव्य शोभायात्रा निकलेगी
अखिल भारतीय ब्राह्मण महासंघ का आयोजन
* पत्रकार परिषद में दी जानकारी
अमरावती/दि.29– मंगलवार 3 मई को चिरंजीव अवतार भगवान परशुराम का जन्मोत्सव है. इस शुभ अवसर पर भव्य शोभायात्रा का आयोजन अंबापेठ स्थित गोपालकृष्ण मंदिर श्री छत्रपति बालाजी मंदिर प्रांगण से की जाएगी, ऐसी जानकारी आज आयोजित पत्रकार परिषद में मुख्य संयोजक एड. प्रशांत देशपांडे ने दी.
पत्रकार परिषद में एड. ब्रजेश तिवारी, विदर्भ संगठक पप्पु उर्फ रमेश छागांनी, जिलाध्यक्ष डॉ.शशांक दुबे, महिला अध्यक्ष एड. मंजूषा चौबे, शहर अध्यक्ष अनिल मिश्रा आदि उपस्थित थे. आगे जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि, पूरी दुनिया पर कोरोना का खतरा मंडराने के कारण पिछले दो वर्ष यह पारंपारिक शोभायात्रा का आयोजन करना अमरावती वासियों के लिए संभव नहीं था. इसके कारण इस वर्ष आयोजित शोभायात्रा भव्य दिव्य हो, इस हेतु से अमरावती शहर की आयोजन समिति नियुक्त की गई है. सभी परशुराम भक्त तन-मन-धन से शोभायात्रा सफल बनाने का प्रयास कर रहे है.
उन्होंने आगे बताया कि, इस शोभायात्रा में धार्मिक, सामाजिक व राष्ट्रहीत संजोने के लिए विभिन्न दृश्य की झांकी शोभायात्रा में शामिल की जाएगी. भव्य रोशनाई, भगवान परशुराम की प्रतिकृति, पारंपारिक वेशभूषा में स्त्री, पुरुष, युवक, युवती शामिल होंगे. शामिल होने वाली झांकियों के लिए आकर्षक पुरस्कार प्रदान किया जाएगा. यह शोभायात्रा 3 मई को श्रीगोपालकृष्ण मंदिर अंबापेठ से शाम 5 बजे भगवान परशुराम का पूजन कर प्रारंभ की जाएगी. अंबापेठ से निकलकर शोभायात्रा राजकमल चौक, श्याम चौक, जयस्तंभ चौक, सरोज चौक, जवाहरगेट, सक्करसाथ मार्ग से होते हुए छत्रपुरी बालाजी मंदिर प्रांगण में समापन होगा. शोभायात्रा समापण के बाद महाप्रसाद का आयोजन किया गया है. शोभायात्रा के मार्ग पर व्यापारी संगठना, सामाजिक संगठना, दानशुर व्यक्तियों व्दारा पेयजल, शरबत वितरण की व्यवस्था की जा रही है. सभी लोग इस शोभायात्रा में शामिल हो, ऐसा आह्वान पत्रकार वार्ता के माध्यम से आयोजन समिति व्दारा किया गया.