अमरावतीमहाराष्ट्र

संत मां कर्मा देवी की जयंती पर निकलेगी भव्य शोभायात्रा

5 अप्रैल को बालाजी मंदिर चौक से होगी शुरूआत

अमरावती/दि.01 -चैत्र मास कृष्ण पक्ष की पापमोचणी एकादशी शुक्रवार 5 अप्रैल को संत मां कर्मा माई की 1008 वीं जयंती के उपलक्ष्य में मां कर्मादेवी शोभायात्रा का आयोजन किया है. संत कर्मा देवी उत्सव समिति द्वारा बालाजी मंदिर चौक से दोपहर 4 बजे शोभायात्रा निकाली जाएगी. इस अवसर पर उद्घाटक के रूप में सांसद नवनीत राणा, प्रमुख अतिथि पूर्व मंत्री जगदिश गुप्ता, श्री छत्रसाल शिक्षण संस्था के अध्यक्ष अनिल साहू, श्री बाथ्री तेली साहू सेवा समिति के अध्यक्ष अरूण पटेरिया, श्री बालाजी मंदिर बांधकाम समिति के अध्यक्ष सोनल गुप्ता आदि मान्यवर उपस्थित रहेंगे. संत मां कर्मादेवी की शोभायात्रा की शुरुआत समाज के वरिष्ठ नागरिकों द्वारा बालाजी मंदिर चौक, इतवारा बाजार में पूजन कर की जाएगी.

* यह रहेगा शोभायात्रा का मार्ग
श्री बालाजी मंदिर से पटवा चौक, मसानगंज, जुनी हिंदी स्कूल नं.2 चौक, मधुबन चौक,कृष्णा भवन, चेतनदास बगीचा, रतनगंज चौक, छत्रसाल उद्यान, इतवारा बाजार बालाजी मंदिर, साहू मंगल कार्यालय यह शोभायात्रा का भ्रमण मार्ग रहेगा. शोभायात्रा के समापन के बाद रात 8 बजे रामबाग स्थित साहू मंगल कार्यालय में खिचडी प्रसाद का वितरण किया जाएगा.

* पांच दीप अर्पित करें
समाज के सभी बंधुओं ने खासकर महिलाओं से आयोजकों ने आह्वान किया है कि, वह अपने घर आंगन को रंगोली से सजाएं. मां कर्मा की फोटो के सामने अपने घर के मंदिर में कम से कम पांच दीप लगाएं. समाज की आराध्य संत मां कर्मा देवी की 1008 वीं जयंती निमित्त दीप अर्पित करें व अपनी मनोकामना पूर्ण करने हेतु मां कर्मादेवी से प्रार्थना करें व भगवान जगन्नाथ से आशीर्वाद पाएं.

Related Articles

Back to top button