बडनेरा में निकलेगी भव्य शोभायात्रा
झंझाडपुरा के बजरंग गणेश मंडल और रामनवमी शोभायात्रा समिति का आयोजन
![](https://mandalnews.com/wp-content/uploads/2023/03/Untitled-2-22.jpg?x10455)
अमरावती/दि.29 –प्रभु श्रीराम नवमी निमित्त गुरूवार 30 मार्च को शाम 5 बजे बजरंग गणेश मंडल व श्रीरामनवमी शोभायात्रा समिति के संस्थापक अध्यक्ष पूर्व पार्षद ललित झंझाड की तरफ से बडनेरा शहर में भव्य शोभायात्रा निकाली जानेवाली है. इस शोभायात्रा में आकर्षक झांकियों का समावेश रहेगा.
शोभायात्रा समिति के संस्थापक अध्यक्ष पूर्व पार्षद रवि झंझाड ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी रामनवमी के अवसर पर गुरूवार 30 मार्च को शाम 5 बजे श्रीराम दरबार नईबस्ती झंझाडपुरा से भव्य शोभायात्रा की शुरूआत होगी. यह शोभायात्रा झंझाडपुरा से निकलकर शिवाजी चौक, जयस्तंभ चौक, स्वराज्य मंडल चौक, संभाजीनगर से होते हुए यवतमाल रोड स्थित हमालपुरा से झिरी राममंदिर पहुंचकर समाप्त होगी. इस शोभायात्रा में आकर्षक झांकियों के अलावा ढोल पथक व डीजे का समावेश रहेगा. शोभायात्रा के दैरान प्रमुख चौराहों पर जोरदार आतिशबाजी भी की जायेगी. शोभायात्रा निमित्त बडनेरा शहर के प्रमुख मार्गो को भगवामय कर दिया गया है. शोभायात्रा की तैयारियां भी जोर शोर से चल रही है और तैयारी अंतिम चरण मेें है. शोभायात्रा मेें शहरवासियों को अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने का आवाहन आयोजकों द्बारा किया गया है.