अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

बुधवारा से भव्य शोभायात्रा, आयेंगे मंत्री राठोड

शिवसेना की शिव जयंती 17 को

* संतोष बद्रे ने प्रेसवार्ता में बताया
अमरावती/ दि. 12-शिवसेना ने तिथि के हिसाब से छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती आगामी सोमवार 17 मार्च को मनाने का ऐलान किया. उस दिन दोपहर 4 बजे बुधवारा चौक आजाद हिन्द मंडल से अति भव्य शिव जयंती शोभायात्रा निकाली जायेगी. यह जानकारी महानगर प्रमुख संतोष बद्रे ने आज दोपहर पत्रकार वार्ता में दी. उन्होंने बताया कि इस समय राज्य अनुसूचित जाति जनजाति आयोग के अध्यक्ष आनंदराव अडसूल और प्रदेश के जल संवर्धन मंत्री संजय राठोड विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे. पूर्व विधायक और पार्टी के राष्ट्रीय सचिव कैप्टन अभिजीत अडसूल भी मौजूद रहने की जानकारी बद्रे और अन्य शिवसैनिकों ने दी.
14 झांकियों से सजा जुलूस
बद्रे ने बताया कि शिव जयंती शोभायात्रा में 14 सजीव झांकियां होगी. उसके साथ बाभूलगांव का प्रसिध्द संदल, उज्जैन का झांज पथक, जालना का संदल, दिंडी, डीजे, ढोल पथक, शास्त्रीय पारंपरिक खेलों का शोभायात्रा में समावेश रहेगा.
इस प्रकार है रूट
बुधवारा से प्रारंभ होकर शोभायात्रा गांधी चौक- राजकमल- जयस्तंभ – जवाहर गेट- सराफा- भाजी बाजार होते हुए बुधवार पहुंचेगी. राजकमल चौक पर भव्य आतिशबाजी के साथ छत्रपति शिवाजी महाराज की आरती आराधना होगी. पत्रकार वार्ता में संतोष बद्रे के साथ राम पाटिल, सुनील केने, अजय महल्ले, वेदांत तालन, पंकज मुले, सुरेश चव्हाण, चेतन कटयारमल, चेतन सोनोने, अक्षय इंगले, राजेश पाठक, बंटी पवार अमन सोनोने, रूद्र तिवारी, शुभम साबले, अखिल ठाकरे, कोमल बद्रे, वृंदा मुक्तेवार, रेखा खारोडे, सोनाली देशमुख, सारिका जायसवाल, संजय पलसोदकर, मधुकर शिंदे, रोहित धोेटे, टोलाराम चांदेकर आदि उपस्थित थे.

Back to top button