अमरावतीमहाराष्ट्र

कल दर्यापुर में निकलेगी भव्य रामनवमी शोभायात्रा

विहिंप दर्यापुर तहसील का आयोजन

दर्यापुर/दि.5-समुचे देश में कल रामनवमी उत्सव बडे ही उत्साह और विविध उपक्रमों से मनाया जाएगा. दर्यापुर तहसील में भी दर्यापुर तहसील विश्व हिंदू परिषद की ओर से रविवार 6 अप्रैल को रामनवमी उत्सव निमित्त भव्य शोभायात्रा निकलेगी. यह शोभायात्रा गौरक्षण चौक बनोसा से शाम 6 बजे निकलेगी. शहर के विविध मार्ग से भ्रमण करने के बाद शोभायात्रा का समापन छत्रपति शिवाजी महाराज चौक में होगा. इस शोभायात्रा में विविध झांकियां और प्रभु श्रीराम की भव्य दिव्य मूर्ति आकर्षण का केंद्र रहेंगी. सभी भक्तों ने इस भव्यदिव्य शोभायात्रा में सहभागी होकर शोभायात्रा की शोभा बढाने का आह्वान विश्व हिंदू परिषद दर्यापुर की ओर से किया गया है.

Back to top button