नागरवाडी के पास बनेगा भव्य संत गाडगेबाबा उद्यान
जलसंपदा राज्यमंत्री बच्चु कडू ने किया नियोजीत स्थल का दौरा
-
वन संवर्धन सहित पर्यटन को गति मिलने की उम्मीद जतायी
अमरावती/दि.21 – अपना पूरा जीवन लोक प्रबोधन के लिए समर्पित करनेवाले कर्मयोगी संत गाडगेबाबा के नाम पर नागरवाडी से विश्रोली के बीच वन विभाग की जमीन पर भव्य उद्यान साकार किया जायेगा. जिससे वन संवर्धन होने के साथ-साथ पर्यटन को भी गति मिलेगी. इस आशय का प्रतिपादन राज्य के जलसंपदा राज्यमंत्री बच्चु कडू द्वारा किया गया है.
गत रोज इस उद्यान के नियोजीत स्थल का राज्यमंत्री बच्चु कडू ने निरीक्षण करते हुए उपरोक्त प्रतिपादन किया. इस समय वन अधिकारी भट, सुधीर निमकर, भेंडे, आवारे व मंगेश देशमुख आदि उपस्थित थे. इस अवसर पर राज्यमंत्री बच्चु कडू ने कहा कि, भव्य स्वरूप में बनाये जानेवाले इस उद्यान में जैव विविधता का संवर्धन करने हेतु विभिन्न प्रजातियों के वृक्ष लगाये जायेंगे. साथ ही यहां विविध सुविधाएं उपलब्ध कराते हुए संत गाडगेबाबा के जीवनकार्यों व दशसुत्री की जानकारी देनेवाले फलक भी लगाये जायेंगे. साथ ही साथ इस उद्यान के सौंदर्यीकरण की दृष्टि से परिपूर्ण नियोजन करने और काम को जल्द से जल्द पूरा करने के लिए भी राज्यमंत्री बच्चु कडू द्वारा आवश्यक निर्देश दिये गये.