अमरावतीमहाराष्ट्र

एडिफाय स्कूल में भव्य विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन

छात्रों की रचनात्मकता, कलात्मकता का शानदार प्रदर्शन

अमरावती/दि.24-शहर के प्रतिष्ठित एडिफाय स्कूल में 22 फरवरी को एक भव्य प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में कक्षा छटवीं से नौवीं तक के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया और अपनी अद्भुत रचनात्मकता का प्रदर्शन किया. इस आयोजन का सफल संचालन विद्यालय के निर्देशक प्राचार्य डॉ. जैकब दास के मार्गदर्शन में किया गया. इस कार्यक्रम में एडमिन हेड अतुल अंबारे भी उपस्थित रहे.
इस विज्ञान एवं कला प्रदर्शनी का उद्घाटन विद्यालय के निदेशक एवं प्राचार्य डॉ. जैकब दास के कर-कमलों से किया गया. उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में ईशान कपाडिया, सोनाली मैडम, और भारत सर उपस्थित रहे. सभी ने रीबन काट कर कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत की.
यह प्रदर्शनी ममता दादलानी के मार्गदर्शन में क्रियांवित हुई. इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य डॉ. जैकब दास सर ने अपने प्रेरणादायक शब्दों से सभी छात्रों को संबोधित किया और उनकी कड़ी मेहनत की सराहना की. उन्होंने कहा कि इस प्रकार की प्रदर्शनियों से छात्रों में नवाचार, रचनात्मकता और तार्किक सोच विकसित होती है, जो उनके शैक्षणिक एवं व्यक्तिगत विकास में सहायक होती है.
इस प्रदर्शनी में विद्यार्थियों ने गणित, विज्ञान, समाजशास्त्र, हिंदी, मराठी,कला एवं पर्यावरण से जुड़े विभिन्न विषयों पर वर्किंग मॉडल प्रस्तुत किए. प्रस्तुत प्रदर्शनी में भावना बरबड़े के मार्गदर्शन में आर्ट गैलरी का भी समावेश किया गया. विषय शिक्षको के मदद से बच्चों ने अपने शिक्षकों और अभिभावकों की सहायता से सरल एवं प्रभावशाली मॉडल बनाए. इस प्रदर्शनी में छात्रों ने न केवल अपने मॉडलों का प्रदर्शन किया, बल्कि उनका विस्तृत विवरण भी दिया. वे अपने विषयों की जानकारी को आत्मविश्वास के साथ अभिभावकों और निर्णायकों के समक्ष प्रस्तुत कर रहे थे.
प्रदर्शनी में प्रस्तुत मॉडलों के मूल्यांकन के लिए एक निर्णायक समिति गठित की गई थी, जिसमें सोनाली धोटे मैडम, वैशाली मैडम , तृष्णा मैडम शामिल थे. इन निर्णायकों ने प्रत्येक मॉडल का बारीकी से अवलोकन किया और छात्रों से उनके प्रोजेक्ट्स से संबंधित प्रश्न भी पूछे.
निर्णायकों ने सभी छात्रों के प्रयासों की सराहना की और उनमें से कुछ को उनकी उत्कृष्ट प्रस्तुति के आधार पर विशेष पुरस्कारों से सम्मानित किया. इस प्रकार, यह कार्यक्रम न केवल छात्रों के लिए बल्कि शिक्षकों और अभिभावकों के लिए भी एक महत्वपूर्ण और प्रेरणादायक अनुभव रहा.
प्रबंधन के अध्यक्ष पूरनलाल हबलानी ने छात्रों को अपनी शुभकामनाएं और बधाई दी. अन्य निदेशकों शिवराम कृष्णा, रवि इंगले और पल्लवी चकीलाला ने भी अपनी शुभकामनाएं व्यक्त कीं और छात्रों को ऐसे और अवसर प्रदान करने की अपेक्षा की.

Back to top button