सैनिकों के शौर्य का सम्मान करने कल शहर में भव्य तिरंगा रैली
राजकमल चौक से सुबह 10 होगा प्रारंभ

* पत्रवार्ता में दी गई आयोजन की जानकारी
अमरावती/दि.17 – जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में निर्दोष व निहत्थे पर्यटकों पर आतंकवादियों द्वारा किए गए कायराना हमले के बाद जिस तरह से भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर चलाते हुए पाक प्रायोजित आतंकवाद के ठिकानों पर हमला किया और पहलगाम में हुए हमले का बदला लिया. उसे देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार तथा भारतीय सेना के प्रति आभार व कृतज्ञता ज्ञापित करने हेतु कल अमरावती शहर में भव्य तिरंगा रैली का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें सेना व सैनिकों के शौर्य का सम्मान किया जाएगा, इस आशय की जानकारी आज यहां बुलाई गई पत्रवार्ता में भाजपा के नवनियुक्त शहराध्यक्ष डॉ. नितिन धांडे, मनपा के पूर्व स्थायी समिति सभापति सचिन रासने, पूर्व गटनेता सुनील काले, पूर्व शहराध्यक्ष किरण पातूरकर एवं पूर्व पार्षद प्रा. डॉ. संजय तिरथकर द्वारा दी गई.
इस पत्रवार्ता में बताया गया कि, देश की सीमाओं पर देश की रक्षा के लिए दिन-रात पहरा देने के साथ ही दुश्मनों के साथ लडनेवाले हमारे बहादूर सैनिकों के शौर्य का सम्मान करने हेतु तथा उनके प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करने हेतु कल रविवार 18 मई को सुबह 10 बजे अमरावती शहर में भव्य तिरंगा रैली का आयोजन किया जा रहा है. यह रैली राजकमल चौक से शुरु होकर गांधी चौक, जवाहर गेट परिसर होते हुए जयस्तंभ चौक पहुचेगी. जहां पर महात्मा गांधी के पुतले पर माल्यार्पण किया जाएगा. उक्ताशय की जानकारी देते हुए अमरावती शहर के सभी राष्ट्रप्रेमी नागरिकों, युवाओं, महिलाओं, विद्यार्थियों, सामाजिक संस्थाओं, औद्योगिक संगठनों व व्यापारिक संगठनों सहित विविध क्षेत्रों के गणमान्यों से इस तिरंगा रैली में शामिल होने का आवाहन किया गया है.