अमरावतीमहाराष्ट्र

वलगांव में मतदाता जनजागृति भव्य रैली निकली

अमरावती पसं स्वीप कक्ष का आयोजन

* सैकडों शिक्षक व कर्मचारियों ने लिया सहभाग
अमरावती/दि.9– तिवसा निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत आनेवाले वलगांव यहां आज मतदाता जनजागृति भव्य रैली अमरावती पंचायत समिति स्वीप कक्ष द्बारा निकाली गई. रैली की शुरूआत पसं गुट शिक्षाधिकारी धनंजय वानखेडे ने हरी झंडी दिखाकर की. इस समय गट विकास अधिकारी सुदर्शन तुपे, सहायक वीडियों, अविनाश सरोदे की उपस्थिति में आंगनवाडी सेविका, आशा वर्कर, ग्रापं कर्मचारी जिप व निजी शाला के सैकडों शिक्षक- शिक्षिका स्वास्थ्य कर्मचारी व पसं कर्मचारी उपस्थित थे.
विधानसभा चुनाव की पार्श्वभूमि पर मतदान बढाने के लिए प्रत्येक मतदान केन्द्र पर शत – प्रतिशत मतदान हो इसके लिए स्वीप कक्ष अंतर्गत गांव- गांव में मतदाता जनजागृति के लिए विविध उपक्रम चलाए जा रहे है. इसके लिए जिला व तहसील स्तर पर स्वीप कक्ष की स्थापना की गई. अमरावती तहसील स्वीप कक्ष के नोडल अधिकारी तथा गुट शिक्षण अधिकारी धनंजय वानखडे के मार्गदर्शन में स्थानीय एस.एल. हाईस्कूल से भव्य पदयात्रा रैली निकाली गई.
इस भव्य रैली में हाथों में फलक लिए कर्मचारी मतदाता जनजागृति का नारा मतदार राजा जागा हो, लोकशाही चा धागा हो. देते हुए नजर आए. इस नारे से परिसर गुंजायमान हुआ. रैली द्बारा मतदाताओं से शत प्रतिशत मतदान करने का आवाहन किया गया. जनजागृति रैली एसएल हाईस्कूल के प्रांगण से निकली और गांव के प्रमुख रास्तों से होेते हुए ग्राम पंचायत कार्यालय पहुंची. यहां रैली का समापन किया गया. कार्यक्रम का संचालन जयकुमार कांडलकर ने किया तथा प्रास्ताविक शिक्षण विस्तार अधिकारी सुधीर खोडे ने किया. इस जनजागृति रैली में तहसील नोडल अधिकारी तथा गट शिक्षण अधिकारी धनंजय वानखडे, विस्तार अधिकारी अजीत पाटिल, सुधीर खोडे, केन्द्र प्रमुख सहित मुख्याध्यापक शिक्षक आंगणवाडी सेविका आशा वर्कर, ग्रापं कर्मचारी बडी संख्या में उपस्थित थे. रैली को सफल बनाने स्वीप कक्ष सदस्य विनायक लंकडे, अफसर खान, शेख कौसर, सहित एसएल हाईस्कूल के प्राचार्य मिलके शिक्षक वृंद व कर्मचारियों ने अथक प्रयास किए, ऐसी जानकारी स्वीप कक्ष के प्रसिध्दी प्रमुख विनायक लकडे ने प्रेस विज्ञप्ति द्बारा की है.

Back to top button