अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

भव्य मतदान जनजागृती बाइक रैली निकाली

एकेडेमिक स्कूल ग्राऊंड से जिलाधिकारी ने दिखाई हरी झंडी

* मान्यवरों की उपस्थिती में साईंसकोर में हुआ समापन
* शहर के रास्तों पर मतदान जनजागृती के नारों की धूम
अमरावती/दि.18- भारत चुनाव आयोग के निर्देशानुसार अमरावती जिले में स्वीप कार्यक्रम को अमल में लाते हुए तथा मतदान का प्रतिशत बढाने के लिए नागरिकों में जनजागृती हेतु बाईक रैली का आयोजन किया गया. रैली का प्रारंभ वलगांव रोड स्थित एकेडेमीक हाईस्कूल ग्राऊंड से किया गया. बाईक रैली को जिला चुनाव निर्णय अधिकारी व जिलाधिकारी सौरभ कटियार, मनपा आयुक्त सचिन कलंत्रे तथा पद्मश्री शंकरबाबा पापडकर की उपस्थिती में हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया.
आज सोमवार 18 नवंबर की सुबह 9 बजे स्थानीय एकेडेमिक हाईस्कूल ग्राऊंड से निकली रैली निकली गई. इसके पूर्व सभी मान्यवरों का स्वागत किया गया. रैली यहां से निकलकर इस्माईल कटपीस से जवाहर गेट के सामने होते हुए गांधी चौक से राजकमल चौक, हमालपुरा मार्ग होते हुए साईंसकोर मैदान पहुंची. रैली में पद्मश्री शंकरबाबा पापलकर मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजीता मोहपात्रा, पुलिस आयुक्त नविनचंद्र रेड्डी, पुलिस उपायुक्त सागर पाटील, पुलिस उपायुक्त गणेश शिंदे, अतिरिक्त आयुक्त शिल्पा नाईक, उपायुक्त डॉ.मेघना वासनकर, जिला परिषद के उपमुख्य कार्यकारी अधिकारी बालासाहेब बायस, प्रकल्प संचालक ग्रामिण आपूर्ति प्रिती देशमुख,
जिला स्वीप कक्ष के ज्ञानेश्वर घाटे,संजय राठी, राजेश सावरकर, हेमंतकुमार यावले, नितिन माहोरे, विशाल विघे, अतुल देशमुख, सहायक आयुक्त सुभाष जानोरे, नंदकिशोर तिखिले,धनंजय शिंदे, भूषण पुसतकर, बाजार परवाना अधीक्षक उदय चव्हाण, शिक्षणाधिकारी तथा स्विप नोडल अधिकारी डॉ. प्रकाश मेश्राम, पशुशल्य चिकीत्सक डॉ. सचिन बोंद्रे, सहायक चुनाव अधिकारी अक्षय निलंगे, शाला निरीक्षक योगेश पखाले, वहीद खान,संतोष केंद्रे, विभाग के प्रवीण ठाकरे ,योगेश राणे, पंकज सपकाल, निजामुद्दीन काझी तथा सभी विभाग प्रमुख, मुख्याध्यापक, शिक्षक वर्ग, मनपा कर्मचारी, अनेक सामाजिक संगठन के पदाधिकारी बडी संख्या में उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button