अमरावती

श्री रामनवमी शोभायात्रा का राजापेठ चौक पर भव्य स्वागत

सूरज मिश्रा ने रामभक्तों को किया शरबत वितरण

अमरावती / दि.१– चैत्र महीने के नवम् दिन (नवमी) पर मर्यादापुरुषोत्तम श्रीरामचंद्र का जन्मोत्सव पर सांस्कृतिक व धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन कर मनाया जाता है. राम नवमी के इस पावन अवसर पर हर साल की तरह इस वर्ष भी युवा स्वाभिमान पार्टी के अंबापेठ प्रभाग अध्यक्ष सूरज अनिल मिश्रा द्वारा भव्य श्री रामनवमी महोत्सव का आयोजन राजापेठ चौक पर किया गया. यह आयोजन निशी चौबे की अध्यक्षता में हुआ. श्री रामनवमी महोत्सव इस बार धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ भक्तिभाव से मनाई गयी. कार्यक्रम की तैयारी सूरज मिश्रा मित्र मंडल द्वारा की गई थी. सुबह १० बजे ही खिचडी, छाछ, शरबत, कोल्ड्रिंक का वितरण सेवा का कार्य शुुरु हुआ. शाम ५ से भव्य डी.जे. व लाईटिंग के अद्भुत भक्तिमय वातावरण के साथ सभी भक्त श्रीराम की भक्ति में झूम उठे. हजारो की संख्या में लोगों ने कार्यक्रम में उपस्थित रहकर शोभा बढाई. इस अवसर पर विधायक रवि राणा एवं समाजसेवी चंद्रकुमार जाजोदिया (लप्पी भैय्या) प्रमुख अतिथी के रूप में उपस्थित थे. विधायक रवि राणा ने श्रीराम जी की प्रतिमा का पूजन कर माल्यार्पण किया तथा सभी भक्तों को श्री रामनवमी की शुभकामनाएं दी. ‘जय श्रीराम’ के जयघोष से पूरा राजापेठ चौक गूंज उठा. इस अवसर पर रामायण पात्र वेशभूषा स्पर्धा भी आयोजित की गयी थी, जिसमें बच्चे व युवा वर्ग ने हिस्सा लेकर राम, सीता, लक्ष्मण, हनुमान की वेशभूषा की. मंच पर स्थापित श्रीरामलला की भव्य मूर्ती आकर्षण का केंद्र रही. शहर में निकाली गई सबसे बडी श्री रामनवमी शोभायात्रा का स्वागत अतिशबाजी के साथ किया गया. शोभायात्रा में प्रमुख रूप से रथ पर विराजमान श्रीरामलला जी की महाआरती सूरज मिश्रा द्वारा की गई. हर साल शहर में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल द्वारा श्री रामनवमी शोभायात्रा निकाली जाती है और सूरज मिश्रा राम नवमी पर हर वर्ष शरबत वितरण कर शोभायात्रा का स्वागत राजापेठ चौक पर करते है. इस वर्ष भी सूरज मिश्रा व मित्र मंडल द्वारा भव्य पैमाने पर आयोजन कर राजापेठ चौक परिसर को सजाया गया. राजापेठ चौक परिसर श्रीराम की भक्ति में भगवामय हो गया था. कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया. आयोजक सूरज मिश्रा ने सभी रामभक्तों का आभार व्यक्त किया.

Related Articles

Back to top button