अमरावतीमहाराष्ट्र

पोहा व जलेबी बांटकर शोभायात्रा का भव्य स्वागत

मूंधडा परिवार का आयोजन

चांदूर रेल्वे/दि.12-चांदूर रेल्वे के समाजसेवी तथा कृषि उपज बाजार समिति के पूर्व संचालक बंडू मूंधडा व शासकीय कॉन्ट्रॅक्टर राजेश मूंधडा तथा सामाजिक कार्यकर्ता मनीष मूंधडा ने अपने माता-पिता स्व. पुरुषोत्तमदास एवं स्व. लिलाबाई मूंधडा की स्मृति में हनुमान जन्मोत्सव के पावन पर्व पर पोहा व जलेबी का वितरण किया. आज हनुमान जन्मोत्सव निमित्त निकली शोभायात्रा का स्वागत कर अपनी संकल्पना पूर्ण की. शोभायात्रा में सहभागी भक्तों के लिए पोहा व जलेबी का अल्पोहार दिया गया. तथा नागरिकों को ग्रीष्म के दिनों में पानी की तकलीफ न हो तथा शीतल जल उपलब्ध हो इसके लिए बालासाहेब ठाकरे चौक में प्याउ लगाई. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए शासकीय कॉन्ट्रॅक्टर राजू मुंधडा, व बंडू मुंधडा, मनीष मूंधडा, राजीक पठाण, किशोर गंगान, सुधीर ऊके, अशोक नंदेश्वर, रितेश मूंधडा, अनिल गावंडे, विजय पाटील, तेजस लिखार, सभी मित्र परिवार की ने प्रयास किए.

Back to top button