अमरावती/दि.29- इस समय यद्यपि आम नागरिकों को 20 रूपये प्रति किलो की दर से प्याज उपलब्ध हो रहा है, लेकिन बाजार समिती में किसानों को मात्र 200 से 600 रूपये प्रति क्विंटल के दाम मिल रहे है. ऐसे में प्याज उत्पादक किसानों के हाथों में उत्पादन मूल्य भी नहीं आ रहा. अत: किसानों को हो रहे नुकसान को देखते हुए उन्हें प्याज के लिए 200 रूपये प्रति क्विंटल का अनुदान दिया जाये. ऐसी मांग प्याज उत्पादक किसानों द्वारा की जा रही है.
दर्यापुर तहसील अंतर्गत टाकरखेडा कावरे गांव निवासी किसान सतीश कावरे ने इस संदर्भ में राज्य के कृषि मंत्री दादा भुसे को एक निवेदन सौंपते हुए बताया कि, राज्य की बाजार समितियोें में इस समय प्याज के लिए 100 रूपये से 600 रूपये प्रति क्विंटल के दाम मिल रहे है. वहीं विगत 27 अप्रैल को अमरावती की फसल मंडी में 200 रूपये से 900 रूपये प्रति क्विंटल के दाम दिये गये. उधर गुजरात सरकार द्वारा प्याज उत्पादक किसानों के लिए 200 रूपये प्रति क्विंटल का अनुदान घोषित किया गया है. इसी तर्ज पर राज्य के प्याज उत्पादक किसानों की तकलीफों को देखते हुए उन्हें प्रति क्विंटल 200 रूपये का अनुदान दिया जाना चाहिए.