अमरावतीमहाराष्ट्र

800 किसानों के खाते में प्रत्येकी 50 हजार रुपए का अनुदान

आधार लिंक, ई-केवाईसी करने की चुनौती

अमरावती/दि.17– शासन द्वारा नियमित किसान खातेदारो को 50 हजार रुपए तक प्रोत्साहन अनुदान दिया गया. इसमें 779 किसानों का अनुदान किसी कारणों से अटका हुआ था. इन खातेदारों को अब वीके नंबर प्राप्त हो रहा है. उनके द्वारा बैंक खाते आधार लिंक करने के बाद उन्हें शासन अनुदान का लाभ मिलनेवाला है.
महात्मा जोतिराव फुले किसान कर्जमुक्ति योजना के तहत 1 लाख 33 हजार 974 किसानों की सूची पोर्टल पर अपलोड की गई थी. इसमें से 1 लाख 23 हजार 156 खातो को कर्जमाफी के लिए विशेष नंबर प्राप्त हुआ है. इसमें 1 लाख 20 हजार 903 खातो का आधार लिंक हुआ है. इसमें से 1 लाख 19 हजार 181 किसानों को 857.19 करोड रुपए का लाभ दिया गया है. कर्जदार किसानों की कर्जमाफी लेकिन नियमित कर्ज भरनेवालो को योजना में शामिल न किए जाने से किसान नाराज हो गए थे. ऐसे किसानों को 50 हजार रुपए तक प्रोत्साहन अनुदान देने की घोषणा शासन द्वारा की गई और 3 में से 2 साल की अवधि में कर्ज अदा करनेवाले 17842 नियमित किसानों को अब तक 81.25 करोड रुपए का लाभ दिया गया है. इसमें 779 किसानों का आधार प्रमाणिकरण रहा था.

* बैंक खाते के लिंकिंग की 7 सितंबर डेडलाईन
महात्मा जोतिराव फुले किसान कर्जमुक्ति योजना के तहत नियमित खातेदारों को प्रोत्साहन अनुदान का लाभ दिया जाता है. इस लाभ के लिए पात्र ठहरे लेकिन आधार लिंक न किए किसानों द्वारा 7 सितंबर के पूर्व यह प्रक्रिया की जाए. इस कालावधि में वीके नंबर प्राप्त किसानों द्वारा सेतू केंद्र पर जाकर बैंक खातो का आधार लिंकिंग करने का आवाहन जिला उपनिबंधक शंकर कुंभार ने किया है.

* प्रोत्साहन अनुदान की जिला स्थिति
पोर्टल पर अपलोड खाते          – 32631
योजना में अपात्र खातेदार        – 8156
विशेष क्रमांक प्राप्त               – 18918
आधार, ई-केवाईसी पेंडींग      – 779
लाभ मिले खाते                    – 17842
मिला लाभ (करोड रुपए)       – 81.25

Back to top button