सभी के सांघिक प्रयासों से मिली बडी उपलब्धि
सहसंचालक प्रदीप घुले ने व्यक्त की प्रतिक्रिया

* व्यवसायिक शिक्षण व प्रशिक्षण क्षेत्रीय कार्यालय को प्रथम पुरस्कार
* राजीव गांधी प्रशासकीय गतिमानता अभियान व स्पर्धा
अमरावती/दि.28-राज्य सरकार ने बुधवार 26 मार्च को राजीव गांधी प्रशासकीय गतिमानता प्रगति अभियान व स्पर्धा 2024-25 अंतर्गत राज्यस्तरीय पुरस्कार विजेताओं के नाम घोषित किए. इसमें विभागीय स्तर पर उत्कृष्ट आयटीआय रोजगार सम्मेलन, संवाद फोरम का आयोजन करने पर सहसंचालक, व्यवसायिक शिक्षण व प्रशिक्षण कार्यालय को दस लाख रुपए का प्रथम पुरस्कार प्राप्त हुआ है. राज्य के कौशल मंत्री मंगलप्रभात लोढा, प्रधान सचिव मनीषा वर्मा, संचालक माधवी सरदेशमुख के मार्गदर्शन और विभाग के सभी प्राचार्य, शिल्प निदेशक, अधिकारी-कर्मचारियों के सांघिक प्रयासों से प्रथम पुरस्कार मिला है, ऐसी प्रतिक्रिया सहसंचालक प्रदीप घुले ने व्यक्त की.
पुरस्कार के पेश किए प्रस्ताव में विविध समूह अंतर्गत किए विकास कार्यों का घुले ने ग्राफ रखा. राजीव गांधी प्रशासकीय गतिमानता प्रगती अभियान व स्पर्धा के लिए विभाग के कार्यरत 63 शासकीय आयटीआय व 25 तकनीकी उच्च माध्यमिक शालाओं के संसाधनों का विविध योजना के माध्यम से विकास किया गया. 20 से 24 अक्टूबर दौरान यह अभियान उत्कृष्ट तरीके से चलाया गया. राज्य के 25 उत्कृष्ट आयटीआय का चयन करने पर इसमें से 24 आयटीआय अकेले अमरावती विभाग में कार्यरत है, ऐसा घुले ने बताया. इस उपक्रम अंतर्गत प्रशासकीय कामों में सुधार, प्रशासन जनाभिमुख, ई-गवर्नन्स, विशेषतापूर्ण व नवीनतम उपक्रम चलाना, राजस्व इकट्ठा करना, छात्र हित की दृष्टि से कौशल आधारित अभ्यासक्रम चलाना, रोजगार सम्मेलन आदि समूह अंतर्गत विविध विकास कामों का समावेश होकर इसे फोटोज के राज्य सरकार को प्रस्तुत किया गया, यह जानकारी सह संचालक घुले ने दी.
* छात्र हित को प्राथमिकता
विभाग के 63 शासकीय आयटीआय में छात्र हित की दृष्टि से डिजिटल लाइबे्ररी, स्मार्ट क्लासरूम, ओपन जिम, रेनवॉटर हार्वेस्टिंग, लैंडस्केपिंग, खेल मैदान का निर्माण किया. तथा सभी संसाधन युक्त लैब, कार्यशाला विकसित की है. ग्रामीण क्षेत्र के छात्रों में से उत्कृष्ट खिलाडी तैयार होने के लिए 16 आयटीआय में इनडोअर बैडमिंटन हॉल विकसित किया है. कौशलपूर्ण छात्र-छात्राओं का निर्माण हो इसके लिए सहसंचालक कार्यालय यहां पर कार्यान्वित राज्य के एकमात्र निवासी प्रशिक्षण केंद्र के माध्यम से विभाग के 350 कार्यरत व नवनियुक्त शिल्प निदेशकों को व्यवसायिक अभ्यासक्रमों का प्रशिक्षण दिया है. अभियान दौरान विभाग द्वारा लगभग 100 रोजगार सम्मेलन आयोजित किए गए. इसके माध्यम से करीब पांच हजार छात्र-छात्राओं को नामांकित आस्थापनाओं में नौकरी मिली है, ऐसा प्रदीप घुले ने बताया.
* नए अभ्यासक्रम शुरु करेंगे
सहसंचालक घुले ने बताया कि, आने वाले समय में विभाग के सभी आयटीआय में आधुनिक तकनीक पर आधारित पीपीई योजना अंतर्गत इलेक्ट्रीकल वेईकल, सोलर टेक्नोलॉजी, आयओटी, एआय टेक्नोलॉजी, रोबोटिक्स, टेक्निशीयन मेकॅट्रोनिक्स जैसे नवीनतम अधिक डिमांड रहने वाले अभ्यासक्रम छात्रों के लिए शुरु किए जाएंगे.
* सर्वोत्कृष्ट काम की फलश्रुति
तहसील स्तर पर आयटीआय के प्राचार्य, गटनिदेशकों ने आयटी क्षेत्र की संस्था की तर्ज पर उनकी संस्था विकसित की है. विभाग के सभी अधिकारी-कर्मचारियों ने अभियान दौरान उत्तम विकास कार्य करने से अमरावती विभागीय कार्यालय को प्रथम स्थान का पुरस्कार मिला है. राज्य के सभी विभाग में अमरावती विभाग ने सर्वोत्कृष्ट काम किया है. इसीकी यह फलश्रुति है, ऐसा सह संचालक प्रदीप घुले ने कहा.