परतवाड़ा/दि.29– संतरा उत्पादक किसानों को विगत तीन से चार वर्षों से संकट का सामना करना पड़ रहा है. ऐसा रहते अब खेतों के संतरा बागों से संतरा चोरी करने वाली टोली सक्रिय होने से संतरा उत्पादक परेशान हो गए हैं. परतवाड़ा, शिरजगांव पुलिस थाना परिसर के सालेपुर, कोठारा, पांढरी, बेलखेडा, खरपी, एकलासपुर, हनवतखेडा परिसर में बड़े पैमाने पर चोरी होने की घटना उजागर हुई है.
अचलपुर तहसील संतरा उत्पादक तहसील के रुप में पहचाना जाता है. इस वर्ष संतरे को पहले ही अत्यल्प दाम है. गत कुछ वर्षों से सतत के आसमानी व अतिवृष्टि के कारण किसान परेशान है. विगत कुछ दिनों से संतरा बागों के संतरा चोरी करने की घटना बढ़ी है. एक बाग से चुराया हुआ संतरा बोरे में भरकर दूसरे दिन सुबह ही परतवाड़ा के बाजार में कैरेट मेंं भरकर बिक्री के लिए लाया जाता है. एक कॅरेट हजार से 1200 रुपए में बेचा जाता है. इस तरह हर रोज एक खेत से 8 से 10 कैरेट संतरा चुराया जा रहा है. जानकारी के अनुसार बैलखेडा के कुछ युवकों की टोली द्वारा खेतों से संतरा चुराने की जानकारी है. वहीं सालेपुर के संजय उएगले, साहेबराव शेलके आदि के बागों से संतरा चुराने की घटना हुई है. पुलिस द्वारा समय रहते चोर टोली का बंदोबस्त करना आवश्यक है.