अमरावतीमहाराष्ट्र

बियाणी कालेज का जत्था निकला ज्योतिर्लिंग दर्शन को

दो दिवसीय धार्मिक यात्रा का आयोजन

अमरावती/दि.31-स्थानीय ब्रिजलाल बियाणी विज्ञान महाविद्यालय के कर्मचारी बंधू श्रावण मास को ध्यान में रखकर शिक्षा समिति के अध्यक्ष ओम लढ्ढा एवं महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.धोटे का आशीर्वाद और अनुमति लेकर दो दिवसीय धार्मिक यात्रा के लिए निकले है. शनिवार 31 अगस्त और रविवार 1 सितंबर को ब्रिजलाल बियाणी विज्ञान महाविद्यालय के शिक्षकेतर बंधुओं का जत्था ज्योतिर्लिंग दर्शन हेतु निकला. जिसमें श्रीक्षेत्र नवसाचा चिंतामणी गणपति-हिंगोली, औंढा नागनाथ, परली बैजनाथ, अंबेजोगाई, घृष्णेश्वर, पैठण आदि जगहों पर जाते हुए सभी समाज बंधुओं को सुख शांति, समृद्धि, मिलने हेतु प्रार्थना करते हुए सामूहिक पूजन और आरती कर प्रसाद वितरित किया जाएगा.
महाविद्यालय का यह जत्था पिछले 16-17 वर्ष से हर वर्ष किसी ना किसी तीर्थस्थल पर भ्रमण करते आ रहा है. आने वाले सालों में भी यह भ्रमण ऐसे ही चलते रहेगा. इस वर्ष जा रहे भ्रमण हेतु शिक्षा समिति अध्यक्ष, पदाधिकारी, महाविद्यालय के प्राचार्य, उपप्राचार्य, एवं सभी शिक्षक और शिक्षकेत्तर बंधुओं ने दर्शन हेतु हार्दिक शुभकामनाएं दी. इस वर्ष की यात्रा में संजयकुमार राठी के साथ मनिष महाजन,शाम शर्मा,बंकट शर्मा,वसंता निपाणे, राजेश सदांशिवे, दिनेश चापके, प्रदीप चौरपगार,सचिन वानखेड़े, दिपांशु बेलबागकर,दिलिप मोहकार, राजेश भुस्कुटे, आदित्य ऊघडे,मदन भिसेकर, निरज गुप्ता, किशोर काले,रोशन रघुवंशी, गोपाल ढोले, प्रशांत बोदडे, मंगेश लाड़ आदि सदस्य यात्रा में शामिल हुए है.

Related Articles

Back to top button