अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

करतारपुर साहब और अमृतसर दरबार के लिए 42 सीख श्रद्धालुओं का जत्था रवाना

गोंडवाना एक्सप्रेस से दिल्ली पहुंचने के बाद निजी ट्रैवल्स से शुरु होगी तीर्थयात्रा

अमरावती /दि.11- अमरावती से 42 सीख भक्तगणों का जत्था आज सुबह 9.15 बजे बडनेरा गोंडवाना एक्सप्रेस से पाकिस्तान के करतारपुर साहब और अमृतसर दरबार साहब के लिए रवाना हुआ है. यह जत्था ट्रेन से दिल्ली पहुंचने के बाद निजी ट्रैवल्स से आगे की तीर्थयात्रा के लिए रवाना होगा.
आज सुबह बडनेरा रेल्वे स्टेशन से 9.15 बजे गोंडवाना एक्सप्रेस रवाना हुई. अमरावती और बडनेरा शहर के 42 सीख बंधुओं का जत्था करतारपुर साहब और अमृतसर दरबार साहब तीर्थयात्रा के लिए रवाना हुआ है. ट्रेन से दिल्ली पहुंचने के बाद निजी ट्रैवल्स से सभी भक्तगत तीर्थयात्रा की शुरुआत करने वाले है. बडनेरा रेल्वे स्टेशन पर इन श्रद्धालुओं को तीर्थयात्रा के लिए रवाना करने के लिए अनेक समाजबंधु स्टेशन पर पहुंचे थे. अमरावती के गुरुद्वारा श्री गुरुसिंग सभा की गुरुनानक नामलेवा साध संगत गोंडवाना ट्रेन से दिल्ली पहुंचने के बाद निजी बस से करतारपुर साहब और अमृतसर दरबार साहब पंजो खारा साहब, नाडा साहिब, सरहद साहिब, सुलतानपुर लोधी, तरणतारण साहिब, गोंडवल साहिब और ऐतिहासिक गुरुद्वारा पहुंचकर दर्शन करेगी. सबसंगत का परोपा देकर सुबह सत्कार किया गया. इस जत्थे की समय-समय पर नाश्ता-लंगर की सेवा होती रहेगी. वाहे गुरुजी का खालसा, वाहे गुरुजी की फतेह की जयघोष से स्टेशन परिसर गुंज उठा था. तीर्थयात्रा के लिए रवाना हुए तत्थे में प्रल्हादसिंग, देवेंद्र कौर, गुरुचरण कौर, जसबीर कौर, हरबख्श सिंग, अनिता कौर, शरणपाल सिंग, मिन्नी कौर, प्रदीप सिंग, दुर्गा कौर, चरणजीत कौर, हरभजन सिंग, सतनाम कौर, हरजीत सिंग, सुरजीत कौर, परमजीत कौर (उज्जैन), खुलवंत कौर, ईशा कौर, नानकसिंग, हरजीत कौर, परमिंदर सिंग, विन्नी कौर, मनजीत कौर मोंगा, जसविंदर कौर, भुपिंदरसिंग, जगविंदर कौन, गुरविंदर कौर सेफी, रणदीप कौर, सुमित सिंग, मनजीत सिंग रिंकू, गुरमितसिंग प्रिंस, महेश बिलदानी, अजय कुकडे, प्रीति भगत, कवल चावला, आशा सोहरी, सीमा मोहंती, डॉ. अरोरा, नीता अरोरा, मननप्रित सिंग होरा आदि का समावेश है.

Back to top button