श्याम मित्र परिवार के 70 श्याम भक्तों का जत्था पहुंचा खाटूश्याम
59 वीं पदयात्रा में सहभागी हुए श्याम भक्त

* खाटूश्याम फाल्गुनी लख्खी मेले में उमड रही भाविकों की भीड
परतवाडा/ दि. 7- राजस्थान के सुप्रसिध्द खाटूश्यामजी मंदिर में वार्षिक फाल्गुनी लख्खी मेले में शामिल होने श्याम मित्र परिवार के 70 श्याम प्रेमियों का जत्था पहुंच चुका है. करोडों लोगों की आस्था व विश्वास के प्रतिक श्याम बाबा के लख्खी मेले में दर्शन करने देशभर से श्रध्दालु आते हैं. विदर्भ से फिर हजारों लोग खाटू धाम में मत्था टेकने पहुंचते हैं. पिछले अनेक वर्षो से श्याम मित्र परिवार के वरिष्ठ मुन्ना जोशी के नेतृत्व में लख्खी मेले में भाविक पहुंचते हैं. इस साल भी 70 श्याम प्रेमियों का जत्था खाटूश्याम पहुंचा.
श्याम मित्र परिवार के वरिष्ठ मुन्ना जोशी ने बताया कि खाटूश्यामजी के लख्खी मेले के लिए बुधवार को जयपुर से एक दर्जन से अधिक पदयात्राएं हाथों में निशान और मन में श्याम प्रभु के दर्शनों की कामना के साथ हजारों श्रध्दालुओं ने खाटू नरेश की नगरी के लिए कूच किया. पदयात्राएं जिस भी मार्ग से गुजरी आसपास का माहौल श्याम प्रभु के जयकारों से गूंज उठा. जिसमें जयपुर के श्याम सत्संग मंडल की विशाल पदयात्रा निकली. उल्लेखनीय है कि श्याम सत्संग मंडल की यह पांचवी पीढी है. जो खाटू नरेश के लिए मन्नत के निशान लेकर जा रही है. खाटू श्यामजी मंदिर के पहले पुजारी गोकुलचंद्र मिश्र ने 1966 में जयपुर से खाटू की पदयात्रा शुरू की थी.
गौरतलब है कि जयपुर से खाटू की दूरी सडक मार्ग से 75 किमी है. 59 वर्ष पूर्व मात्र 11 श्रध्दालुओं ने पदयात्रा की शुरूआत की थी तब 2 निशान खाटू श्याम मंदिर में चढाए गये थे. जिसमें केसरिया रंग का एक निशान श्याम प्रभु के लिए और दूसरा निशान सालासर बालाजी के लिए भेजा गया था. पहली पदयात्रा में 11 श्रध्दालु 2 निशान लेकर गये थे. बुधवार को 59 वीं पदयात्रा निकाली गई. उसमें 8 हजार भक्त 85 निशान लेकर निकले. यह जानकारी गोकुलचंद मिश्रा के पौत्र लोकेश मिश्रा ने दी.
खाटू श्यामजी के लख्खी मेले में संपूर्ण महाराष्ट्र और विदर्भ से श्याम भक्तों का जाने का सिलसिला जारी है. बुधवार को एक दर्जन से ज्यादा पदयात्रा खाटू के लिए रवाना हुई. जिसमें सबसे पुरानी 59 निशानयात्रा रामगंज बाजार के कावंटियों का खुर्रा स्थित प्राचीन श्याम मंदिर से निकाली गई. यह पद यात्रा मंदिर के महंत पं. लोकेश मिश्रा और पंकज महाराज के सानिध्य में रवाना हुई. पदयात्रा संयोजक अशोक मिश्रा और कुंजबिहारी अग्रवाल ने बताया कि गालव आश्रम पीठाधिश्वर अवधेशाचार्य महाराज पं. राजकुमार चतुर्वेदी, हेरीटेज मेयर कुसुम यादव, पूर्व चेयरमैन अजय यादव के हस्ते श्याम प्रभु के रथ का पूजन कर ध्वजवंद किया गया और उसके बाद पदयात्रा रवाना हुई. पदयात्रा का 200 जगहों पर स्वागत किया गया. रास्ते में भंडारे भी लगे थे और पुलिस बंदोबस्त भी चाकचौबंद था.