अमरावतीमहाराष्ट्र

‘सिटीलैंड’ के 80 भक्तों का जत्था कल अयोध्या के लिए होगा रवाना

मुकेश हरवानी की पहल पर धार्मिक यात्रा का आयोजन

अमरावती/दि.28– अयोध्या में राम मंदिर में विगत 22 जनवरी को प्राणप्रतिष्ठा कार्यक्रम के बाद से रामलला के दर्शन करनेवाले भक्तों की भीड उमड रही है. इसी श्रृंखला में सिटीलैंड सोशल वेलफेयर एसोसिएशन के मुकेश हरवानी की अध्यक्षता में करीबन 80 लोगों का जत्था शनिवार 29 जून को सुबह 7 बजे अयोध्या के लिए रवाना होगा. संस्था के सचिव मोहनलाल आहूजा, उपाध्यक्ष अनूप हरवानी, राजू ओटवानी, रमेशलाल सिरवानी, बाबूभाई हरवानी, विजय मोटवानी, हरीश पुरसवानी, हीरालाल पंजाबी, बिट्टू संतवानी, शिव चावला, शंकर जगवानी व विजय पिंजानी के अथक प्रयासो से इस अयोध्या यात्रा का आयोजन किया गया है. श्री हनुमान चालीसा का पाठ व जय श्रीराम के जयघोष से यात्रा आरंभ होगी. अयोध्या में भव्य श्रीराम मंदिर, श्री हनुमान गढी, दशरथ भवन, कनक भवन, सरयू नदी आदि का दर्शन कर यह जत्था मंगलवार 2 जुलाई अमरावती वापस पहुंचेगा. अयोध्या यात्रा के जत्थे में विनोद हरवानी, अजय सोजरानी, पवन बजाज, सुरेशलाल केवलरामानी, अशोकलाल मंधान, संजय केवलरामानी, सुनील कामदार, विजय नानवानी, अजय पिंजानी, राजेश पिंजानी, मनोहरलाल गणेशानी, अमरलाल बख्तार, दयालदास देवानी, धर्मपाल कटारिया, चंद्रकिसन मकवानी, संतोष नथानी, प्रदीप हरवानी, नरेशभाई हरवानी, अशोक आहूजा, विनोद खत्री, गुलाब धामेचा, पवन घुंडियाल, सतीश हरवानी, शंकर जागवानी, योगेश सोजरानी, हरदास साबलानी, जयप्रकाश मेहता, शंकर मेहता, अशोक सोजरानी, सनी मोटवानी, पवन रासवानी, जैकी आयलानी, दिलीप राघानी, संजय बजाज, मिल्की पिंजानी, जितेंद्र माखिजा, सुरेश मुलानी, संतोष गोयनका, शंकर तख्तानी, कपिल साधवानी, परेश सचदेव, सुरेश पिंजानी, रवि लुल्ला, कालू मुलानी, प्रकाश ग्वालानी, अशोक भावरानी, श्याम दलवानी आदि का समावेश है.

Related Articles

Back to top button