संत गेलाराम धाम के भूमिपूजन समारोह में शामिल होने श्रद्धालुओं का जत्था अयोध्या रवाना
संत बाबा गोदडीवाला धाम सेवा मंडल का आयोजन

* सैकडों भक्त हुए रवाना
अमरावती/दि.29- भगवान श्रीराम की जन्मस्थली अयोध्या में संत बाबा गोदडीवाला धाम सेवा मंडल अयोध्या की ओर से अयोध्या में संत बाबा गेलाराम साहिब धाम का भूमिपूजन 30 अगस्त को होने जा रहा है. इस भूमिपूजन समारोह में शामिल होने के लिए मंगलवार को सेवा मंडल कंवर नगर से श्रद्धालुओं का जत्था रवाना हुआ.
सर्वप्रथम पंडित दीपक शर्मा ने पूजा-अर्चना की. इस अवसर पर पूज्य पंचायत कंवर नगर के अध्यक्ष प्रेमचंद कुकरेजा, उपाध्यक्ष संतोष सबलानी, सचिव राजा नानवानी, प्रतिदिन अखबार के संपादक प्रवीण आहूजा, पूज्य पंचायत कंवर नगर के पूर्व अध्यक्ष एड. वासुदेव नवलानी, पूज्य सेवा मंडल के राजकुमार हरवानी, बारुमल बत्रा, जगदीश छतवानी, लखपति बजाज, विदर्भ सिंधी विकास परिषद अमरावती के अध्यक्ष तुलसी सेतिया, पूज्य एसएसडी धाम के शंकरलाल बत्रा, पूज्य आसूदाराम सेवा समिति के सत्यवान हरेशलाल डेंबला, राजकुमार बत्रा, महेश खत्री, इंदरलाल दीपवानी, अजय छतवानी, राम हरवानी, किशोर बत्रा, श्रावण राजानी, सेवक बखतार, श्रीमती सुलोचना बत्रा, यश, मेहर बत्रा, कृष्णा राजवानी, पुष्पा लुंड, अनीता डेम्बला, शकू बख्तार, बबली सचदेव, मीना गोविंदानी, नीलम करवा, नेता बजाज, रेखा हरवानी, लवीशा बत्रा, किशोर बत्रा, पूजा लुल्ला, राम हरवानी आदि उपस्थित थे.