अमरावतीमहाराष्ट्र

प्रयागराज महाकुंभ के लिए श्रद्धालुओं का जत्था रवाना

भाजपा की पूर्व उपमहापौर कुसुम साहू की पहल

अमरावती/दि.11– प्रयागराज में महाकुंभ में करोड़ों ंश्रध्दालु शिरकत कर रहे हैं. शुक्रवार को पूर्व पार्षद कुसुम साहू की पहल से श्रध्दालुओं का जत्था अन्नपूर्णा ट्रैवल्स बस से प्रयागराज की ओर रवाना हुआ. टूर ऑपरेटर हनुमान गुजर के मार्गदर्शन में श्रध्दालु रवाना हुए हैं. भक्तों का यह जत्था रामटेक में श्रीराम दर्शन, अंबाडा तालाब का दर्शन करेंगे. अमरकंटक में नर्मदा दर्शन, मैहर में शारदादेवी दर्शन, गुप्त गोदावरी दर्शन, सती अनुसया आश्रम को भेंट, चित्रकूट में रामघाट व रामभरत मिलाप मंदिर दर्शन, प्रयागराज में गंगा-यमुना-गोदावरी त्रिवेणी स्नान, अयोध्या में रामलला दर्शन व हनुमान गढ़ी दर्शन करेंगे. काशी में गंगा स्नान, काशी विश्वनाथ दर्शन, भेड़ाघाट में नर्मदा झरना का अवलोकन कर अमरावती लौटेंगे. करीब 8 दिन की यह यात्रा है. इस यात्रा में कुसुम साहू, मनोहर चढ़ार, दिनेश साहू, भारत साहू, नंदा पटेरिया, रुचि साहू, माया साहू, आनंद साहू, वैष्णवी साहू, आरती गुप्ता, प्रदीप गुप्ता, कृष्णा गुप्ता, विधि गुप्ता, गौरी गुप्ता, जन्मेश साहू, कीर्ति साहू, कमल साहू, वंशिका साहू, हर्ष साहू, ललिता साहू, विमला साहू, मनकी पटेरिया, ज्योति साहू, रामलता साहू, हेमा श्रीवास, किरण गुप्ता, शीतल साहू, अरुणा गुप्ता, रेखा साहू, ममता गुप्ता, गीता साहू, नीलम वर्मा, राजेश वर्मा, हेमलता कुशवाह, कमला उसरेटे, महेश उसरेटे, माधुरी उसरेटे, आशा चढ़ार, नंदा चढ़ार यात्रा में सहभागी हुए हैं.

* 40 साल का अनुभव
हनुमान गुजर ने इस यात्रा के संयोजन की जिम्मेदारी ली है. संपूर्ण भारत भ्रमण व तीर्थक्षेत्र दर्शन का उन्हें खासा अनुभव है. करीब 40 साल से वे यात्राओं का आयोजन करते आ रहे हैं. आज तक किसी एक की शिकायत नहीं है. हनुमान गुजर ने आश्वस्त कराया कि यह यात्रा भी प्रभुकृपा से अत्यंत सफल होगी. कामेश साहू व उनकी टीम ने यात्रियों को शुभकामनाएं दीं.

* कौशिक अग्रवाल ने दी शुभकामनाएं
प्रयागराज जा रहे सभी यात्रियों के लिए भाजपा के कौशिक अग्रवाल ने नाश्ते का प्रबंध किया. नाश्ते के पैकेट्स हर यात्रीको अपने हाथों से देकर यात्रा के लिए शुभकामनाएं दीं.

Back to top button