अमरावती/ दि.1– स्थानीय गाडगे नगर पुलिस थाना अंतर्गत सहजानंद नगर में खंडेलवाल कन्स्ट्रक्शन व्दारा रास्ते के काँक्रीटीकरण का काम किया जा रहा है. यहां इस काम के लिए प्रयोग में लाये जाने हेतु बडे पैमाने पर लोहा व सीमेंट लाकर रखा गया है. बीती रात चार लोग ऑटो में सवार होकर यहां पर पहुंचे और उन्होंने सडक निर्माण में प्रयुक्त होने वाले लोहे के गर्डर को ऑटो में डालना शुरु किया. इस समय सिक्युरिटी गार्ड व्दारा टोके जाने पर तीन लोग मौके से भाग गए. वहीं एक व्यक्ति को ऑटो सहित कब्जे में लेकर पुलिस के हवाले किया गया.
मिली जानकारी के मुताबिक 30 मार्च की रात 8.30 बजे गोपाल नगर निवासी अरुण अमृत गिरी (58) हमेशा की तरह खंडेलवाल कन्स्ट्रक्शन कंपनी के सहजानंद परिसर स्थित साईट पर सिक्युरिटी गार्ड के रुप में ड्युटी हेतु तैनात थे. इस समय ऑटो क्रमांक एमएच 27/बीडब्ल्यू-3852 में सवार होकर चार लोग वहां पहुंचे और साईट पर रखे लोहे के गर्डर उठाकर ऑटो में डालने लगे. यह बात ध्यान में आते ही अरुण गिरी ने इन चारों लोगों को टोकते हुए जमकर हडकाया. इसके बाद तीन लोग वहां से भाग निकले. वहीं अरुण गिरी ने नरेश आत्राम नामक आरोपी को ऑटो सहित अपने कब्जे में लेकर उसे गाडगे नगर पुलिस के हवाले किया. पश्चात पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 379, 511 के तहत अपराध दर्ज करते हुए उसे अपनी हिरासत में लिया तथा ऑटो को जब्त कर लिया.