अमरावतीमहाराष्ट्र

स्वागत समारोह में मंच पर आयी चक्कर, स्वास्थ्य सेवक की मौत

चांदुर बाजार में आयोजित था पारिवारिक समारोह

* मृतक नांदगांव पेठ का रहनेवाला
अमरावती/दि.17– चांदुर बाजार में आयोजित एक पारिवारिक कार्यक्रम के दौरान सोमवार 15 जुलाई की रात मंच पर फोटो खिंचवाते समय चक्कर आकर गिरने से 48 वर्षीय स्वास्थ्य सेवक की मृत्यु हो गई. मृतक व्यक्ति नांदगांव पेठ निवासी बताया जाता है.
जानकारी के मुताबिक मृतक का नाम योगेश आसरकर (48) है. बताया जाता है कि महात्मा फुले जनस्वास्थ्य योजना में कार्यरत योगेश आसरकर ने अब तक अनेक लोगों की जान बचाई है. गंभीर बीमारी से ग्रस्त मरीजों की सहायता करने और उन्हें योजना का लाभ दिलवाने के लिए यथोचित मार्गदर्शन करने का कार्य भी योगेश करता था. 14 जुलाई को चांदुर बाजार में योगेश के किसी रिश्तेदार के यहां विवाह था और 15 जुलाई को स्वागत समारोह आयोजित किया गया था. स्वागत समारोह में रात 10.30 बजे के दौरान पारिवारिक फोटो खिंचवाने के लिए योगेश मंच पर चढ रहा था. तभी उसका संतुलन बिगड गया और वह सिर के बल नीचे गिर पडा. उसे तत्काल अमरावती के निजी अस्पताल में भर्ती किया गया. लेकिन रक्तस्त्राव अधिक होने से उसकी मृत्यु हो गई. योगेश के इस आकस्मिक निधन से नांदगांव पेठ में शोक व्याप्त है. योगेश अपने पीछे माता-पिता दो भाई पत्नी और दो बेटों का भरापूरा परिवार छोड गया है.

Related Articles

Back to top button