अमरावती

तेज रफ्तार दुपहिया पेड़ से टकरायी

दो युवकों की मौत

वरूड/दि.२८– मालखेड से धनोडी मार्ग पर बुधवार की दोपहर में तेज रफ्तार दुपहिया पेड़ से जा टकरायी. इस हादसे में मोटरसाइकिल सवार दोनों युवकों की मौत हो गई. प्राप्त जानकारी के अनुसार योगेश शेंद्रे्रे (34) व संदीप सुखदेवराव धाडसे (25) यह दोनों बुधवार की दोपहर में दुपहिया नंबर एम.एच.40 ए झेड 4556 से शेंदूरजनाघाट से धनोडी की दिशा में जा रहे थे. इस दौरान रमशपंत वडस्कर के खेत के नजदीक तेज रफ्तार व अनियंत्रित दुपहिया पेड़ से जा टकरायी. हादसा इतना भीषण था कि दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. हादसे की जानकारी मिलते ही धनोडी, मालखेड और आस-पास के नागरिकों की भीड़ इकठ्ठा हो गई.
शेंदूरजनाघाट पुलिस ने घटनास्थल पहुंचकर दोनों शव पोस्टमार्टम के लिए ग्रामीण अस्पताल में भेज दिए.

 

Back to top button