हनुमान चालिसा पढनेवाली हिंदू शेरनी को जल्द उडा देंगे,
अब नवनीत राणा थोडे दिन की मेहमान!

* भाजपा नेत्री व पूर्व सांसद को मिली जान से मारने की धमकी
* पाकिस्तान के अलग-अलग नंबरों से आए धमकी भरे फोन कॉल
* राणा की ओर से पुलिस को किया गया सूचित, मामले की जांच जारी
अमरावती/दि.12 – भाजपा नेत्री व पूर्व सांसद नवनीत राणा को एक बार फिर जान से मारने की धमकी मिली है. इस बार पूर्व सांसद नवनीत राणा को पाकिस्तान से वास्ता रखनेवाले अलग-अलग नंबरों से धमकी भरे फोन कॉल आए है. जिनमें कहा गया है कि, हनुमान चालिसा पढनेवाली हिंदू शेरनी अब थोडे ही दिनों की मेहमान है. जिसे जल्द ही उडा दिया जाएगा. अंतर्राष्ट्रीय नंबरों के जरिए मिली इस धमकी के बाद पूर्व सांसद नवनीत राणा द्वारा मुंबई के खार पुलिस थाने को इसकी जानकारी दी गई है. जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरु की है.
बता दें कि, दो दिन पहले ही पूर्व सांसद नवनीत राणा ने ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान में हुए नुकसान को लेकर सोशल मीडिया पर बयान जारी करते हुए कहा था कि, ‘हमने घर में घूसकर मारा है, कब्र तुम्हारी खोदी है, देश की गद्दी दिल्ली पर बाप तुम्हारा मोदी बैठा है.’ साथ ही पूर्व सांसद नवनीत राणा ने यह भी कहा था कि, ‘क्या बोलते छोटे पाकिस्तान, बकरे की अम्मा कब तक खैर मनाएगी, हम चुन-चुनकर मारेंगे और घर में घुसकर मारेंगे.’ जिसके बाद पूर्व सांसद नवनीत राणा को पाकिस्तान सहित अफगानिस्तान के अलग-अलग नंबरों से धमकी भरे फोन कॉल आने शुरु हो गए. ज्ञात रहे कि, इससे पहले भी पूर्व सांसद नवनीत राणा को पाकिस्तान से धमकी भरे फोन कॉल आए थे और उनके वॉटस्ऐप क्रमांक पर वीडियो क्लिप भेजकर उन्हें जान से मार देने की धमकी दी गई थी. वहीं अब पूर्व सांसद राणा को एक बार फिर धमकी भरे फोन कॉल आने के चलते पुलिस महकमा जांच में जुट गया है.