नए साल में शासकीय कर्मचारियों को एक छुट्टी ‘गिफ्ट’
राज्य सरकार ने लाडली बहनों के साथ भाईयों को भी दिया उपहार
अमरावती /दि. 20- नए साल में कितनी छुट्टियां होगी, इसको लेकर शासकीय कर्मचारियों में उत्सुकता रहती है. राज्य सरकार ने नए साल में लाडली बहनों सहित भाईयों की भी एक छुट्टी का ‘गिफ्ट’ दिया है. इससे पहले दी जानेवाली 24 छुट्टियों सहित भाईदूज की अतिरिक्त छुट्टी की घोषणा राज्य सरकार द्वारा उपहार के तौर पर की गई है. जिसमें अब आनेवाले साल में शासकीय कर्मचारी 25 छुट्टियों का आनंद ले सकेंगे. राज्य सरकार की ओर से दी जानेवाली 25 छुट्टियां सालभर के 52 रविवार की छुट्टियों को जोडा जाए तो शासकीय कर्मचारियों को सालभर में 77 छुट्टियां मिलती है. इसके अलावा बैंक और उससे संबंधित कार्यालयों में महिने के दूसरे और चौथे शनिवार को भी छुट्टी रहती है. साल भर में कुल 26 शनिवार आते है. इसकी वजह से सभी छुट्टियों के पात्र कर्मचारियों को साल भर में कुल 103 छुट्टियों का लाभ दिया जाता है. नया साल शुरु होने के पूर्व विकेंड सहित सलग्न आनेवाली छुट्टियों का नियोजन करते शासकीय कर्मचारी दिखाई दे रहे है.
* लाँग विकेंड का आनंद लेंगे शासकीय कर्मचारी
सालभर में जनवरी से अगस्त, सितंबर व दिसंबर माह में प्रत्येक एक तथा मार्च व अप्रैल माह में दो लाँग विकेंड आ रहे है. अक्तूबर माह में पहले ही सप्ताह में, एक तीसरे सप्ताह में दूसरा व चौथे सप्ताह में तीसरा ऐसे कुल तीन विकेंड का आनंद शासकीय कर्मचारियों को लेते आएगा.
* दीपावली में लगातार तीन छुट्टियां
इससे पहले दीपावली पर केवल दो ही छुट्टियां कर्मचारियों को दी जाती थी. किंतु इस साल भाईदूज की अतिरिक्त छुट्टी की घोषणा राज्य सरकार द्वारा किए जाने से लक्ष्मीपूजन, पाडवा व भाईदूज ऐसी तीन छुट्टियां लगातार कर्मचारियों को मिलेगी.
* बैंक कर्मचारियों को छुट्टी
बैंको को अपना आर्थिक लेखा-जोखा पूर्ण करने के लिए 1 अप्रैल की छुट्टी दी गई. यह छुट्टी बैंक के लिए मर्यादित रहने से शासकीय कार्यालयों को लागू नहीं होगी.
* नए साल में इस प्रकार है छुट्टियां
26 जनवरी प्रजासत्ताक दिन, छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती, महाशिवरात्री, होली, गुढीपाडवा, रमजान ईद, रामनवमी, महावीर जयंती, डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर जयंती, गुड फ्रायडे, महाराष्ट्र दिन, बौद्ध पूर्णिमा, बकरी ईद, मोहरम, 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस, पारसी नववर्ष, गणेश चतुर्थी, ईद-ए-मिलाद, महात्मा गांधी जयंती, दशहरा, दीपावली, पाडवा, भाईदूज, गुरु नानक जयंती, नाताल इस तरह से 25 छुट्टियां नए साल में घोषित की गई है.