अमरावती

धनगर आरक्षण आंदोलनकर्ताओं के वाहन की भीषण दुर्घटना

सरपंच व पूर्व सरपंच की मौत, तीन घायल

माहुर /दि.13– धनगर आरक्षण मोर्चे में शामिल होने के लिए नागपुर गए परभणी के आंदोलन कर्ताओं के वाहन की माहुर-किनवट राष्ट्रीय महामार्ग के अंजनखेड के पास तडके 5.30 बजे के दौरान भीषण दुर्घटना हुई. इस दुर्घटना में दो लोगो की घटनास्थल पर ही मृत्यू हो गई. जबकि 3 अन्य गंभीर रुप से घायल हो गए.

जानकारी के मुताबिक माहुर तहसील के वाई बाजार से 3 किलोमीटर दूरी पर स्थित सारखणी से माहुर राष्ट्रीय महामार्ग के अंजनखेड के निकट पूल पर यह भीषण दुर्घटना घटित हुई. बताया जाता है कि, सरफराजपुर के चालक के साथ 5 लोग धनगर आरक्षण मोर्चे में शामिल होने के लिए नागपुर गए थे. वहां से लौटते समय चंद्रपुर देवदर्शन कर आ रहे थे. उस समय यह दुर्घटना हुई रहने की जानकारी घायलो ने दी. इस दुर्घटना में डिजायर का सामने का हिस्सा चकनाचूर हो गया. मृतको में पालम तहसील से सरफराजपुर के सरपंच लक्ष्मण उर्फ राजू पंडितराव वाघमारे (42) और पूर्व सरपंच रमेश दत्तराव वाघमारे (52) का समावेश है. जबकि चालक रंगनाथ वाघमारे, रामजी बनसोड और बापुराव वाघमारे गंभीर रुपसे घायल हो गए. उन्हें माहुर के ग्रामीण अस्पताल में भरती किया गया. इसमें से दो लोगो की हालत गंभीर रहने के कारण उन्हें यवतमाल के शासकिय अस्पताल में भरती किया गया है. वाहन ओवरटेक करने के प्रयास में यह घटना घटित होने की चर्चा नागरिको में है. इस घटना से वाई परिसर में शोक व्याप्त है.

Related Articles

Back to top button