नांदगांव पेठ/प्रतिनिधि दि.१७ – स्थानीय स्व. दत्तात्रेय पुसदकर महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना पथक व्दारा नांदगांव पेठ यहां पर एक घर एक पेड अभियान अंतर्गत महाविद्यालय परिसर व सभी के घरों के सामने एक-एक पेड लगाया गया. परिसर के सभी नागरिकों ने इस अभियान को उत्स्फूर्त प्रतिसाद देकर पेडों के जतन की जवाबदारी ली.
पर्यावरण सुरक्षा की दृष्टि से महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना पथक व्दारा महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. विजय गरणे के मार्गदर्शन में तथा रासेयो कार्यक्रम अधिकारी डॉ. गोविंद तीरमन्वार व महिला कार्यक्रम अधिकारी व्दारा घर-घर जाकर पेड लगाए गए. अभियान की शुरुआत प्राचार्य डॉ. गरणे के हस्ते वृक्षारोपण कर की गई. महाविद्यालय के रसोयो पथक व्दारा आयोजित इस आयोजन में कार्यक्रम अधिकारी डॉ. सुभाष पवार, डॉ. पी.आर. जाधव, प्रा. राजेश ब्राम्हणे, डॉ. श्रीकांत माहुलकर, प्रा. विकास अडलोक, प्रा. पंकज मोरे, डी.एम. बारसकर, विनायक पावडे, दिलीप पारवे, राहुल पांडे, अनिल शेवतकर व परिसर के नागरिकों ने सहयोग दिया.