अमरावतीमहाराष्ट्र

कृषि प्रशिक्षण सभागृह में लगी भीषण आग

सारा रिकॉर्ड जलकर राख, भारी नुकसान

अमरावती /दि.17– जिला अधीक्षक कृषि कार्यालय के प्रशिक्षण सभागृह को रविवार शाम 5 बजे के बाद आग लगने से कुर्सी सहित कपास इकठ्ठा करने की बैग जलकर राख हो गई. समिप के खेत के मेड पर कचरा जलाये जाने से हुई चिंगारी के कारण यह आग लगने की संभावना जतायी जा रही है. दो टैंकर की सहायता से दमकल कर्मियों ने इस आग को काबू में कर लिया. लेकिन इस आग से सारा रिकॉर्ड जलकर राख हो गया.
एसएओ कार्यालय के सामने स्थित बिल्डिंग में इसी कार्यालय का एक कर्मचारी रहता है. उसे सभागृह में धुआ निकलता देख रहने से आग लगने का पता चला. कार्यालय के वॉचमैन के ध्यान में आने पर अग्निशमन दल को सूचित किया गया. इस प्रशिक्षण सभागृह में प्लास्टिक की कुर्सी सहित अन्य साहित्य रखा हुआ था, वह सारा सामान जलकर राख होने की जानकारी जिला कृषि अधिकारी राहुल सातपुते ने दी. वर्तमान में कृषि महोत्सव रहने से रविवार को अवकाश का दिन रहते कृषि विभाग के अधिकारी और कर्मचारी महोत्सव में उपस्थित थे. घटना की जानकारी मिलते ही वे तत्काल घटनास्थल आ पहुंचे. इस कार्यालय के आखिर में प्रशिक्षण सभागृह रहने से कृषि कार्यालय के सभी दस्तावेज सुरक्षित रहने की जाकनारी प्रशासन की तरफ से दी गई है.

Back to top button