* विधायक काले ने प्रशासन को पंचनामा कर मुआवजा देने के दिए निर्देश
धारणी /दि. 15– धारणी मुख्यालय से 28 किलोमीटर दूरी पर स्थित कारा गांव में मंगलवार की दोपहर अचानक एक घर में आग लग गई. कुछ ही पल में आग ने रौद्र रुप धारण कर लिया. इस हादसे में एक घर और मवेशियों का एक तबेला खाक हो गया. कारा निवासी जयकली सीताराम कास्देकर के घर में दोपहर को अचानक आग लग गई. कुछ ही पलों में इस आग ने रौद्र रुप धारण करते हुए पास ही स्थित मोतीलाल रामलाल कास्देकर के मवेशियों के एक तबेले को भी अपनी चपेट में ले लिया.
आस-पास के नागरिक कुछ समझ पाते इससे पहले ही आग की चपेट में आकर जयकली कास्देकर के घर का सारा सामान जिसमें अनाज व अन्य मूल्यवान वस्तुएं शामिल थी, जलकर खाक हो गई. इसके साथ ही आग ने रामलाल कास्देकर के मवेशियों के तबेले को भी पूरी तरह अपनी चपेट में ले लिया. संयोग से इस आग में किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई. स्थानीय ग्रामीणों और ग्राम पंचायत के टैंकर द्वारा नागरिकों ने आग पर काबू पाया अन्यथा बडी जनहानि औ माल का नुकसान हो सकता था. घटना की जानकारी मिलते ही मेलघाट के विधायक केवलराम काले को मिलते ही उन्होंने तहसीलदार प्रदीप शेवाले से फोन पर संपर्क कर तत्काल पंचनामा कर सरकार की तरफ से सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए. वहीं दूसरी तरफ विधायक के स्वीय सहायक राहुल सोनोने, अजय सेंगर व विधायक केवलराम काले मित्र मंडल के अन्य सदस्यों ने कारा गांव पहुंचकर हालात की जानकारी हासिल की. आग जब लगी थी तब घर में कोई नहीं था. ऐसे में आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका.