* निजीकरण की भी मुखालफत
अमरावती/दि.10 – सीटू अंतर्गत अंगणवाडी कर्मचारी संगठन ने आज जिला परिषद पर विशाल मोर्चा निकालकर केंद्र सरकार का निषेध काला दिन मनाया. उसी प्रकार 3 माह से बकाया मानधन के भुगतान की मांग बुलंद की. यह विशाल मोर्चा शुभा शमीम, चंदा मेंढे, आरमायटी इराणी, संगीता कांबले, रमेश सोनुले, पद्माताई गजभिये, आशाताई वैद्य, चंदा वानखडे, रेहाना यास्मिन, मनोरमा राउत, रेखा वानखडे आदि के नेतृत्व में निकाला गया. जिसमें विभिन्न मांगों के साथ धीरे-धीरे बढ रहा अंगणवाडी निजीकरण का भी जमकर विरोध करते हुए एक दर्जन से अधिक मांगों का निवेदन मुख्य कार्यकारी अधिकारी को दिया गया. सीटू के मोर्चे ने अनेक आरोप लगाए और जिसमें उन्हें दिया गया मोबाइल पुराना हो जाने और नये मोबाइल देने की मांग करते हुए सेविका और मददगार के वेतन का अंतर कम करने की मांग की गई.