अमरावती

आदिवासी विद्यार्थियों का विशाल मोर्चा

संभागीय आयुक्त को सीएम और डीसीएम के नाम ज्ञापन

* छात्राएं भी बिल्ले लगाकर और झंडे लेकर जोश से सहभागी
अमरावती/दि.28– विभागीय आदिवासी विद्यार्थी आंदोलन कृति समिति ने आज शहर में विशाल मोर्चा निकालकर विभागीय आयुक्त कार्यालय पर धड़क दी. 12 मांगों का निवेदन मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के नाम दिया गया. जिसमें मुख्य रुप से आदिवासी उम्मीदवारों की विशेष पद भर्ती मुहिम अपनाने की मांग की गई. ऐसे ही सर्वोच्च न्यायालय और उच्च न्यायालय द्वारा दिये गये विविध फैसलों को भी अमल में लाने की मांग की गई. बड़ी संख्या में छात्राएं भी सीने पर बिल्ला लगाकर और हाथों में मांगों की तख्तियां तथा पीले परचम लेकर जोश से मोर्चा मेंं शामिल हुई. पारंपारिक वेशभूषा में भी अनेक आदिवासी रहने से शहरवासियों का ध्यान आकृष्ट किया. संभागीय आयुक्त को विस्तृत निवेदन दिया गया.
मोर्चे का नेतृत्व तथा निवेदन देने वालों में रजनीकांत सरकुंडे, शंकर रणमले, ज्ञानेश्वर दांडेगावकर, रवि गव्हाले, पवन ठाकरे, रोहित झाकडे, गजानन कोकाटे, अंकिता बेठेकर, नेहा बेलसरे, पार्वती धुर्वे, वैष्णवी डांगे, सुनील व्यवहारे, शुभम आगलावे, अजय ढंगारे, सतीश मावस्कर, ऋषिकेश लाव्हरे, पवन फोफसे, वैभव लोखंडे, विठ्ठल खंदारे, अंजली जावरकर, रानी गेडाम, गौरी कासटेककर, शुभांगी पेंदाम, यश धुर्वे, सुदाम धांडे, सुधीर सलामे सहित बड़ी संख्या में आदिवासी छात्र- छात्राएं मौजूद थे.

तत्काल भरें 12500 पद
कोर्ट के आदेशानुसार आदिवासियों के 12500 पद तत्काल भरने, 46 हजार की पदोन्नति करने, रोजगार के लिये 20-20 लाख रुपए देने, घरकुल योजना का लाभ देने और भूमिहीनों को जमीन भी देने की मांग मोर्चे में उठाई.

Related Articles

Back to top button