15 बाय 15 की विशाल पतंग बनी आकर्षण
खेल भावना बढ़ाने मैदानी खेलों में सहभाग महत्वपूर्ण
* हाजी जमील अहमद पतंगवाले के पतंग शो में विधायक खोडके
अमरावती/दि.29- मैदानी खेलों में सहभाग से छोटे बच्चों में सकारात्मक वृत्ति और खेल भावना तो बल मिलता है, इसलिए मैदानी खेलों पर सदैव जोर दिया जाना चाहिए, यह बहुत महत्वपूर्ण है. इस आशय का प्रतिपादन विधायक सुलभाताई खोडके ने किया. वे हाजी जमील अहमद के जोग स्टेडियम प्रांगण पर आयोजित पतंग महोत्सव में बोल रही थी. प्रमुख अतिथि के रुप में सीपी नवीनचंद्र रेड्डी, उपायुक्त सागर पाटील, विक्रम साली, पूर्व पुलिस उपायुक्त बी.डी. पाटील, आरएसआय शत्रुघन हनवते, पुलिस निरीक्षक गजानन गुल्हाने, यश खोड़के आदि उपस्थित थे.
इस समय हाजी नवीन अहमद पतंगवाले और हे.कां. जावेद अहमद ने विधायक सुलभाताई और सीपी रेड्डी को प्रति वर्ष 15 अगस्त तथा 26 जनवरी के पतंग शो के आयोजन की जानकारी दी. जमील अहमद पतंगवाले 1965 से अपने पिता की विरासत का पतंग का व्यवसाय संजोए हुए हैं. उन्होंने विशालकाय पतंग उड़ाकर लिम्का बुक ऑफ नेशनल रिकॉर्ड में स्थान प्राप्त किया है.
जावेद अहमद ने मान्यवरों का ध्यान इस ओर दिलाया. इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड और एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज करने विशेष पतंग शो आयोजित किए जाने के जावेद अहमद परिवार के उपक्रम को मान्यवरों ने शुभकामनाएं दी. 15 बाय 15 की विशाल पतंग सभी का ध्यान आकृष्ट करने में सफल रही. उन्होंने विशाल पतंग आकाश में उड़ाई. इस समय पीएसआय वानखडे, आरपीआय दीपक गेडाम, आरएसआय विजयसिंह दातेराव, दिनेश कलस्कर, एएसआय श्रीराज खान, संदीप खंडारे, युसूफ खान, आनंद मिश्रा, डॉ. मतीन अहमद, अथर अली, विजय खंडेलवाल, तौसिफ अहमद, फैजान अहमद, आतीफ अहमद, जिशाद अहमद, मुस्तफा पहलवान, नासीर भाई, अदनान गोलु, हारुन भाई, असलम पवार, पूर्व नगरसेविका शमसुन्निसा बाजी, रुकसाना बाजी, रुबिना परवीन, निलोफर जास्मीन, सनोबर फिरदोस आदि उपस्थित थे. जावेद अहमद ने आभार व्यक्त किया.