* बांग्लादेश में हो रहे अत्याचार का विरोध अमरावती/ दि. 7-पडोसी मुल्क बांग्लादेश में महीने भर से हो रहे हिन्दुओं पर अत्याचार के विरोध में सकल हिन्दू समाज द्बारा आगामी मंगलवार 10 दिसंबर को शहर में विशाल निषेध मोर्चा निकाले जाने का आज ऐलान किया गया. पत्रकार परिषद में सकल हिन्दू समाज ने उपरोक्त मोर्चे में अधिकाधिक संख्या में हिन्दुओं से सहभागी होने का आवाहन भी किया. उन्होंने कहा कि वे भारत सरकार से इस मामले में कडे और तत्काल हस्तक्षेप की अपेक्षा रख रहे हैं. जिलाधीश को निवेदन दिया जायेगा.
* जयस्तंभ चौक से प्रारंभ
बांग्लादेश में हिन्दू समाज पर हो रहे अनन्वित अत्याचार के साथ परिस्थिति अत्यंत गंभीर होने की बात भी इस समय कही गई. मंगलवार के दोपहर 4 बजे प्रस्तावित निषेध मोर्चे में सभी समाज के लोग और संगठन सहभागी होंगे. यह मोर्चा जयस्तंभ चौक से प्रारंभ होकर जवाहर रोड, सरोज चौक, बापट चौक, श्याम चौक होते हुए राजकमल चौक पहुंचेगा. जहां मोर्चा निषेध सभा में परिवर्तित हो जायेगा. हिन्दू संगठनों ने 10 दिसंबर को दोपहर 4 से 6 बजे का समय मोर्चे के लिए आरक्षित रखने का आवाहन किया है. केसरिया ध्वज लहराते हुए काले कपडे पहनकर मोर्चा में सहभागी होने के लिए सभी से तत्पर रहने कहा गया.