अमरावती

न्यायमूर्ति चंद्रचुड के समर्थन में निकाली विशाल रैली

जनाधिकार बचाओ पार्टी व जिला मोटर मालिक, माल ढुलाई ऐसासिएशन ने जमकर लगाए नारे

अमरावती/ दि.29 – सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायमूर्ति डी. वाय चंद्रचुड के सम्मान में सेनापति जनाधिकार बचाव पार्टी संगठन और अमरावती जिला मोटर मालिक माल ढुलाई एसोसिएशन की ओर से चित्रा चौक से जिलाधिकारी कार्यालय तक विशाल रैली निकाली गई. रैली के माध्यम से जिलाधिकारी व्दारा राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया.
यह रैली आज दोपहर 2 बजे चित्रा चौक स्थित महात्मा ज्योतिबा फुले के पुतले पर माल्यार्पण करने के बाद रैली का शुभारंभ किया गया. यह रैली चित्रा चौक से मालवीय चौक, इर्विन चौक, गर्ल्स हाईस्कूल होते हुए जिलाधिकारी कार्यालय तक ले जाया गयी. जिलाधिकारी पवनीत कौर के माध्यम से राष्ट्रपति को सौंपे ज्ञापन में उन्होंने कहा है कि, सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायमूर्ति डी. वाय चंद्रचुड ने लोकतंत्र को बचाने के लिए कही ऐतिहासिक महत्वपूर्ण फैसले लिये है. जिससे देश के नागरिकों में काफी उत्साह और उम्मीद की किरण जगी है. चित्रा चौक से जिलाधिकारी कार्यालय तक रैली निकाली गई. इस रैली में बडी संख्या में देश प्रेमी शामिल हुए. राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपते समय अध्यक्ष पुरुषोत्तम बागडी, कार्यकारी अध्यक्ष मोहम्मद अफसर, उपाध्यक्ष उमर दराज खान, उपाध्यक्ष विलास लिखितकर, सचिव इस्माइल राराणी, कोषाध्यक्ष मोहम्मद शकील, सहसचिव नितीन मोहोड के साथ जनाधिकार बचाव पार्टी संगठना व अमरावती जिला मोटर मालक माल वाहतुक एसोसिएशन के सदस्य बडी संख्या में उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button