देश के जवानों के सम्मान में निकाली गई विशाल तिरंगा यात्रा

हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारों से गूंज उठा मोर्शी शहर

मोर्शी/दि.24-तिरंगा यात्रा आयोजन समिति तथा देशभक्त नागरिकों की ओर से 22 मई को विधायक उमेश उर्फ चंदू यावलकर के नेतृत्व में आयोजित तिरंगा रैली से मोर्शी शहर रोमांचित हो उठा. जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पाकिस्तानी आतंकवादियों ने निर्दोष भारतीय लोगों से उनका धर्म पूछकर उनकी हत्या कर दी. हालांकि, हमारे देश के सशक्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में तीनों सेनाओं के प्रमुखों के मार्गदर्शन में भारतीय सेना के जवानों ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान में आतंकवादी शिविरों को नष्ट कर दिया.भारतीय रक्षा बलों की इस शानदार उपलब्धि और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सशक्त नेतृत्व के सम्मान में, देश के जवान सीमा पर हमारी सुरक्षा के लिए दिन-रात लडते रहे, उनकी प्रेरणा बढाने, उनकी अद्वितीय बहादुरी का सम्मान करने और उनके प्रति आभार व्यक्त करने के लिए, गुरुवार को उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई. 22 मई की शाम 6:30 बजे भाजपा कार्यकताओं एवं देशभक्त नागरिकों द्वारा भव्य तिरंगा रैली का आयोजन किया गया. तिरंगा रैली की शुरूआत विधायक उमेश यावलकर ने हजारों श्रद्धालुओं के आराध्य स्थल रामजी बाबा मंदिर से की.
यह तिरंगा रैली मालीपुरा, सूर्योदय चौक, गुजरीबाजार चौक, गांधी चौक, मुख्य बाजार से होते हुए जयस्तंभ चौक तक पहुंची. इस समय रैली के स्थानीय नेता सुभेदार गणेश वैद्य, सैनिक सैनिक दामोधर अडोले, सर्वम सर, नंदकिशोर कालस्कर, संदीप कडू, उमेश चरपे, केदार सर, दिलीप खंडारे, मानकर सर, अशोक भुयार, अमृते सर, देशपांडे सर, धुर्वे सर, राजेश देशमुख, सुदाम फांदे, काले सर, नरेश बोकाडे, धोटे सर का विधायक चंदू यावलकर ने शॉल और श्रीफल से सम्मान किया. इस अवसर पर यावलकर ने पाकिस्तान में घुसकर आतंकी ठिकानों को नष्ट करने वाले जवानों का आभार जताया. देश की तीनों सशस्त्र सेनाओं के सम्मान में एक विशाल तिरंगा रैली आयोजित की गई. हाथ में तिरंगा झंडा लेकर भारत माता की जय, वंदे मातरम, हिंदुस्तान जिंदाबाद, पाकिस्तान मुदार्बाद जैसे गगनभेदी नारों से शहर गूंज उठा.
रैली में भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्रवीण राउत, पूर्व नगराध्यक्ष आप्पा गेडाम, सुमंगल श्रीराव, सुनील ढोले, राहुल चौधरी, उमेश कोंडे, नितिन उमाले, ज्योति प्रसाद मालवीय, नितिन राऊत, शुभम भोजने, सुशील धोटे, नितिन चिखले, मनीष केचे, अंकुश धावड़े, सतीश लेकुरवाड़े, सुनीता कोहली, सुनंदा लाडविकर, रवि मेटकर, अजय साबू, चंदू नाकड़े, बाबाराव जाधव, संगीता तायडे, भास्कर पाटिल, मंगेश अकर्ते, राजेश गजबे, रितिक गजबे सहित मालपे, वर्षा व्यवहारे, भारती महाजन, अनिता लांजेवार, शारदा खजावणे, शीला धावड़े, नेवारे, मनोहर शेंडे, रावसाहेब अधवु, राऊत, अजय काकपुरे, विजय तापड़िया, चेतन कालमेघ, पवन अकर्ते, अजय आगरकर, श्रीकांत मांडवे, अशोक देशमुख, सागर ताजने, प्रतिभा राऊत, भावेश घुलक्षे, मनीष धर्माधिकारी, उमेश जंजालकर, प्रमोद हरणे, मनोज कडू, राजेश खटगड़े, सचिन तायडे, दीपक नेवारे, लक्की पुरोहित आदि शामिल हुए.

Back to top button