* धाम अध्यक्ष पुरुषोत्तम गुप्ता का कहना
* खंडेलवाल समाज ने अंबानगरी में की गाजे-बाजे से अगवानी
अमरावती/दि.9 – खंडेला ग्राम की महिमा और अपनी गोत्र निहाय कुलदेवियों की जानकारी देने के लिए देशव्यापी यात्रा शुरु करने की बात खंडेला धाम के अध्यक्ष पुरुषोत्तम गुप्ता ने आज कही. उनका और वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्रीमती हंसा गुप्ता का आज सबेरे बडनेरा रोड के नैवेद्यम रिसॉर्ट में गाजे-बाजे के साथ स्वागत किया गया. उस समय गुप्ता बोल रहे थे. खंडेलवाल सेवा समिति के अध्यक्ष हुक्मीचंद खंडेलवाल, महिला समिति अध्यक्ष संगीता खंडेलवाल और युवा अध्यक्ष शशांक खंडेलवाल सहित पदाधिकारी मंचासीन थे.
खंडेला धाम यात्रा का दर्यापुर से अमरावती आगमन हुआ. नैवेद्यम रिसॉर्ट के पास बडनेरा रोड पर यात्रा का स्वागत किया गया. अमरावती खंडेलवाल समाज के सभी बंधु भगिनी ने गाजे-बाजे से स्वागत किया. उपरान्त कार्यस्थल नैवेद्यम तक सभी पैदल यात्रा में सहभागी हुए और देवी-देवताओं के जयकारे लगाये.
सभी कुलदेवियों की पूजा और आरती की गई. उपरान्त प्रसादी सभी ने पायी. प्रस्तावना समिति अध्यक्ष हुक्मीचंद खंडेलवाल ने रखी. कार्यक्रम मेें घनश्याम खंडेलवाल का विशेष सहयोग के लिए स्नेहील सत्कार किया गया. सर्वश्री श्यामसुंदर खुंटेटा, विनोद भुसर, विजय दुसाद, सुरेश मेठी, कमलकिशोर पितलिया, राजकुमार डंगायच, दीपक डंगायच, प्रमोद लक्ष्मण भुसर, गोपाल पितलिया, अमित खंडेलवाल, कमल डंगायच, सुमित रावत, अमरीश पितलिया, राधेश्याम बैद, ब्रिजमोहन डंगायच, सुभाष डंगायच, नंदकिशोर पितलिया, बालकिसन पितलिया, प्रदीप घीया, आशीष खंडेलवाल, कावेरी बैद, भाग्यश्री भुसर, तीर्था भुसर, कोमल रावत, शीतल रावत, कोमल अंशुल रावत, कोमल पितलिया, रेखा रावत, वर्षा रावत, कृष्णलता बैद, श्वेता खंडेलवाल, कविता खंडेलवाल, रुचि खुंटेटा, सपना पितलिया, सुनीता पितलिया, ययुता पितलिया, मिथिलेश पितलिया, दुर्गा खंडेलवाल, दुर्गा डंगायच, कांता डंगायथ, रतनबाई डंगायच, अलका दुसाद, शीला दुसाद, राजेश्री घीया, ममता खंडेलवाल, वीना खुंटेटा, रेणु रावत, प्रीति रावत, सुलेखा घीमा, पूनम भुसर, संगीता खुंटेटा सहित अनेक की उत्साहपूर्ण उपस्थिति रही.