अमरावतीमहाराष्ट्र

4 वर्षीय बच्ची पर अधेड ने किया दुष्कर्म का प्रयास

दर्यापुर पुलिस थाना क्षेत्र की घटना, आरोपी को पुलिस ने पकडा

दर्यापुर /दि.3– एक 50 वर्षीय सिरफिरे नराधम आरोपी ने 4 वर्षीय बच्ची को अपने घर लाकर उसके साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया. इस दौरान संयोग से बच्ची की मां के आ जाने से अनर्थ टल गया. दयार्पुर पुलिस थाना क्षेत्र में आने वाले परिसर में यह घटना हुई. इस संबंध में पुलिस ने नराधम आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज किया है. गिरफ्तार आरोपी का नाम ओमप्रकाश दुघंडे (चांदुर जहानपुर, दयार्पुर) बताया गया है.
मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित 4 वर्षीय बच्ची आरोपी ओमप्रकाश के घर के सामने खेल रही थी तभी आरोपी ने बच्ची को फुसलाया और अपने घर में लेकर चला गया. घर में जाते ही ओमप्रकाश ने बच्ची के साथ अश्लील हरकतें करते हुए उसके साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया. इस दौरान बच्ची की मां जब बच्ची को देखने के लिए आई को अन्य बच्चियों ने उसे बताया कि ओमप्रकाश उसे अपने घर में लेकर गया है. यह सुनकर बच्ची की मां तत्काल ओमप्रकाश के घर पहुंची तो वहां पर ओमप्रकाश बच्ची के साथ अश्लील हरकतें करते हुए दिखाई दिया. मां ने बच्ची को वहां से अपने साथ लिया और सीधे दयार्पुर पुलिस थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज करवाई. इस संबंध में पुलिस ने आरोपी ओमप्रकाश दुघंडे के खिलाफ विनयभंग व पोस्को एक्ट की धाराओं के तहत अपराध दर्ज करते हुए उसे तत्काल गिरफ्तार कर लिया.

Back to top button